टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने छुपाई थी कोरोना पॉजिटिव होने की बात, अब खुलासा कर कहा- कि वायरस कोई मजाक नहीं

Published : Jan 20, 2021, 12:58 PM IST
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने छुपाई थी कोरोना पॉजिटिव होने की बात, अब खुलासा कर कहा- कि वायरस कोई मजाक नहीं

सार

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने खुलासा किया कि वो भी इस महीने के शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। हालांकि अब वह इस वायरस से उभर चुकी हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी और ये भी बताया की, वो अब पूरी तरह से ठीक है।

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले एक साल से पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जंग लड़ रही है। वैक्सीन आने के बाद भी इस बीमारी की प्रभाव कम नहीं हुआ है। अबतक करोड़ों लोग कोविड की चपेट में आ चुके हैं। हाल ही में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने भी खुलासा किया कि वो भी इस महीने के शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। हालांकि अब वह इस वायरस से उभर चुकी हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव (covid-19 positive) होने की जानकारी दी और ये भी बताया की, वो अब पूरी तरह से ठीक है।

'वायरस से ज्यादा बेटे से दूर रहना था मुश्किल'
सानिया मिर्जा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा कि 'एक सूचना, जो पिछले एक साल से चल रहा है। मैं भी कोविड-19 की चपेट में आई थी। लेकिन ऊपर वाले की दया से अब स्वस्थ और बिल्कुल ठीक हूं। मैं अपना अनुभव शेयर करना चाहती हूं।' उन्होंने बताया कि 'मैं भाग्यशाली थी कि इस दौरान मुझे में कोई गंभीर लक्षण नहीं आया, लेकिन इस दौरान बेटे से दूर रहना मुश्किल था।'

वायरस कोई मजाक नहीं है- सानिया
इस दौरान उन्होंने सभी से अपील की, कि कोरोना वायरस को जरा भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 'यह वायरस कोई मजाक नहीं है। मैं सभी सावधानियों को बरत रही थी, लेकिन फिर भी इसकी चपेट में आ गई। अपने दोस्तों और फैमिली की रक्षा के लिए हम सब को एहतियात बरतना चाहिए। मास्क पहनें, अपने हाथ धोएं और अपने व अपने करीबी लोगों की रक्षा करें। हम इस लड़ाई में साथ हैं।'

PREV

Recommended Stories

कहना पड़ेगा… मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर की X पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका
Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे