इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबाल (FIFA) ने 2030 में होने वाले वर्ल्डकप का ऐलान कर दिया है। पहली बार फीफा विश्वकप तीन देशों की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा।
FIFA World Cup 2030. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबाल (FIFA) ने 2030 में होने वाले वर्ल्डकप के बारे में महत्वपूर्ण बयान दिया है। फीफा प्रेसीडेंट ने कहा कि पहली बार तीन अलग-अलग देशों में फुटबाल वर्ल्डकप का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पहले कुछ मैचों का आयोजन साउथ अमेरिका में भी किया जाना है। फीफा वर्ल्डकप का यह 100वां सीजन होगा और इसे भव्य बनाने के लिए तीन देशों में सेलिब्रिटी गेम का भी आयोजन किया जाना है। फीफा काउंसिल ने उसकी भी तैयारी कर ली है।
इन तीन देशों में फीफा वर्ल्डकप का आयोजन
फीफा द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि फीफा वर्ल्डकप 2030 का आयोजन मोरक्को, पुर्तगाल और स्पेन में किया जाएगा। यह फीफा वर्ल्डकप का 100वां सीजन होगा, जिसे विशेष तौर पर सेलिब्रेट करने का प्लान भी बनाया गया है। इसके लिए सेलिब्रिटी गेम्स का आयोजन अर्जेंटीना, उरूग्वे और पैराग्वे में किया जाएगा। इसके पहले तीन मैचों का आयोजन साउथ अमेरिका में किया जाएगा। इसके साथ ही फीफा वर्ल्डकप 2023 से कुल 6 देश जुड़ जाएंगे। इनमें मोरक्को, पुर्तगाल, स्पेन, अर्जेंटीना, उरूग्वे और पैराग्वे शामिल हैं।
तीन देशों ने की थी वर्ल्डकप की दावेदारी
फीफा काउंसिल की मानें तो मोरक्को, पुर्तगाल और स्पेन ने संयुक्त रूप से फीफा वर्ल्डकप की मेजबानी करने की दावेदारी की थी। फीफा के स्टेटमेंट में कहा गया कि फीफा 2024 में यह तय किया गया कि इन देशों को वर्ल्डकप 2023 की संयुक्त मेजबानी दी जाए। फीफा प्रेसीडेंट जियानी इंफेंटिनो ने कहा कि तीन देशों में आयोजन के पीछे हमारा मकसद है कि वर्ल्ड डिवाइडेट है लेकिन फुटबाल उन्हें एक करेगा। यही वजह है कि फीफा वर्ल्डकप के 100वें सीजन के लिए तीन देशों का चयन किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि पहले फीफा वर्ल्डकप का आयोजन 1930 में किया गया था।
यह भी पढ़ें