चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 5 अक्टूबर को 4 बड़े मुकाबले खेले गए। इनमें पीएसजी, मैनचेस्टर सिटी और बार्सिलोना ने जीत दर्ज की है। वहीं डोरमंड और मिलान के बीच का मैच ड्रॉ हुआ है। 

Champions League Match Result. चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 5 अक्टूबर को 4 बड़े मुकाबले खेले गए। इनमें पीएसजी, मैनचेस्टर सिटी और बार्सिलोना ने जीत दर्ज की है। वहीं डोरमंड और मिलान के बीच का मैच ड्रॉ हुआ है। इन मुकाबलों में डोरमंड और मिलान के बीच मुकाबला 0-0 पर खत्म हुआ। न्यूकैसल ने पीएसजी को 4-1 से हरा दिया। मैनचेस्टर सिटी ने लिपजिग को 3-1 से हराया जबकि बार्सिलोनो ने पोर्टो को 1-0 से शिकस्त दी है।

यह रहे मैच के रिजल्ट

  • dortmund vs milan: 0-0
  • newcastle vs psg: 4-1
  • liepzig vs man city: 1-3
  • porto vs barcelona: 0-1

Scroll to load tweet…

डोरमंड बनाम मिलान का मैच रिजल्ट

डोरमंड और मिला के बीच का मैच सिग्नल पार्क में खेला गया। यह मैच बराबरी पर खत्म हुआ है। इस मैच के बाद न्यूकैसल की टीम 2 मैचों में 4 अंक के साथ के साथ है। वहीं मिलान की टीम के भी 2 अंक हैं।

Scroll to load tweet…

पोर्टो बनाम बार्सिलोना का मैच रिजल्ट

पोर्टो बनाम बार्सिलोना का मैच ड्रैगाओ स्टेडियम में खेला गया। यह मैच बेहद रोमांच रहा जिसमें बार्सिलोना की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की है। इस मैच के बाद बार्सिलोना के 2 मैच में 6 प्वाइंट हो गए हैं। वहीं पोर्टो के 2 मैचों में 3 अंक हैं।

Scroll to load tweet…

मैनचेस्टर सिटी बनाम लिपजिग का मैच रिजल्ट

मैनचेस्टर सिटी बनाम लिपजिग का मैच रेड बुल एरेना लिप्जिग में खेला गया जिसमें मैनचेस्टर सिटी ने 3-1 से जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी के 6 अंक हो गए हैं। वहीं लिप्जिग के 2 मैचों में 4 अंक हैं।

Scroll to load tweet…

न्यूकैसल बनाम पीएसजी मैच का रिजल्ट

एक दूसरे मैच में न्यूकैसल की टीम ने पीएसजी को 4-1 से हरा दिया है। यह मैच सेंट जेम्स पार्क में खेला गया। इस मैच के बाद न्यूकैसल 2 मैचों में 4 प्वाइंट के साथ ग्रुप एफ में टॉप पर है। वहीं पीएजी की टीम के 2 मैचों में 3 अंक हैं।

यह भी पढ़ें

Champions League: Lens ने Arsenal को 2-1 से हराया, यह खिलाड़ी बना मैच का हीरो