Asian Junior Athletics Championships 2023: महिला रिले रेस टीम और संडिला ने जीता गोल्ड, शिवाजी सिल्वर, हसन ने कांस्य जीता- देखें मेडल टैली

20वें एशियन अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिला धावक संडिला ने 1500 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है। जबकि 1500 मीटर व्बॉयज रेस में हसन ने कांस्य पदक जीता है।

 

Manoj Kumar | Published : Jun 7, 2023 10:07 AM IST / Updated: Jun 07 2023, 09:40 PM IST

20th Asian U20 Athletics Championship: 20वें एशियन अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिला धावक संडिला ने 1500 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है। जबकि 1500 मीटर व्बॉयज रेस में हसन ने कांस्य पदक जीता है। 5000 मीटर की लड़कों की रेस में शिवाजी परशु ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। भारत की महिला रिले रेस की टीम ने भी गोल्ड मेडल जीता है।

 

Latest Videos

 

एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में भारत जीत रहा मेडल

दक्षिण कोरिया में चल रहे 20वें एशियाई U20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत लगातार मेडल्स जीत रहा है। भारत के हिस्से में मेडल्स भी खूब आ रहे हैं। भारत की रिजवाना हिना मलिक के गोल्ड जीतने से शुरू हुआ सफर जारी है। बुधवार को 1500 मीटर लड़कियों की रेस में संडिला ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। वहीं लड़कों के 1500 मीटर रेस में हसन ने ब्रांज मेडल जीता है। इससे पहले मंगलवार को भारत के सुनील कुमार ने डेकाथलॉन में गोल्ड जीता था। जबकि महिलाओं के 400 मीटर में तमन्ना, अक्षय, नयना और अभिनय ने कांस्य जीतकर मेडल टैली में भारत के मेडल्स की संख्या बढ़ा दी थी।

 

 

 

 

 

 

अब तक कौन-कौन एथलीट रहे पदक विजेता

भारत के लिए मंगलवार को डेकाथलॉन में सुनील कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि 4x100 मीटर में भारत को कांस्य पदक मिला। तमन्ना, अक्षय, नयना और अभिनय की टीम में 45.36 सेकेंड में ब्रांज पर कब्जा जमाया। एक अन्य स्पर्धा में भारत की बुशरा खान ने सिल्वर जीता। बुशरा को 3000 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल हुआ। उन्होंने 9:41.47 सेकेंड में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में भी भारत को सिल्वर मेडल हासिल हुआ। भारत की पूजा ने तीसरे दिन हाई जंप में 1.82 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के साथ सिल्वर पक्का कर लिया।

यह भी पढ़ें

20th Asian U20 Athletics Championship में भारत को फिर कई पदक: सुनील कुमार गोल्ड, बुशरा व पूजा ने सिल्वर और तमन्ना-अक्षय-नयना-अभिनय ने जीते कांस्य

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath