Watch Video: आभाष राणा ने आर्मरेसलिंग में जीता Gold मेडल, हर भारतीय को हुआ गर्व

Published : Aug 27, 2023, 07:54 PM ISTUpdated : Aug 27, 2023, 09:30 PM IST
abhas rana

सार

आभाष राणा ने सब जूनियर बॉयज लेफ्ट हैंड आर्म रेसलिंग के  70 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। यह क्षण हर भारतीयों के लिए गर्व का मौका दे रहा है। आभाष राणा की यह उपलब्धि भारतीयों के लिए गर्व का विषय है।

Abhas Rana Wins Gold. आभाष राणा ने सब जूनियर बॉयज लेफ्ट हैंड आर्म रेसलिंग के 70 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। यह क्षण हर भारतीयों के लिए गर्व का मौका दे रहा है। आभाष राणा की यह उपलब्धि भारतीयों के लिए गर्व का विषय है।

 

 

आभाष राणा ने भारत के लिए जीता गोल्ड मेडल

इंस्टाग्राम पर @propanjaleague ने यह पोस्ट शेयर किया है जिसमें भारत के आभाष राणा ने आर्म रेसलिंग टूर्नामेंट में 70 किलोग्राम भारवर्ग में बड़ी जीत दर्ज की है। आभाष ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। यह जीत हर भारतीय को गौरवान्वित करने वाली है क्योंकि इस तरह के खेलों में भारत शायद ही कभी बड़ी जीत हासिल करता रहा है। इस जीत के बाद इंस्टाग्राम पर बधाइयों का तांता लग गया और यूजर्स ने आभाष राणा को अपने ही अंदाज में विश किया है।

आभाष राणा की जीत पर यूजर्स के कमेंट्स

आभाष राणा की इस जीत पर यूजर्स ने लिखा कि राणा भाई भारत में सबसे ज्यादा अंडर इस्टीमेटेड आर्म रेसलर माने जाते हैं लेकिन उन्होंने प्रूव कर दिया कि वे सबसे बेस्ट हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि हमेशा की तरह ऐसे ही चमकते रहें, हम आपको अपना हीरो मानते हैं। सैकड़ों यूजर्स ने शानदार बधाइयां दी हैं और दिल की इमोजी के साथ कांग्रैचुलेशंस लिखा है। कुछ यूजर तो हैरान रह गए और लिखा कि क्या बात कर रहे हो भाई। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि बिग विन ब्रदर।

भारत के लिए बड़ी उपलब्धि

कुछ यूजर्स ने इसे भारत के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। एक ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आपने जो किया है, वह कोई और नहीं कर सकता है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यह भारत के लिए बड़ा मोमेंट है। हम सब आपकी उपलब्धि पर गर्व कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Premier League: West Ham ने Brighton को 3-1 से हराया, वेस्ट हैम की प्रीमियर लीग में जीत

 

 

PREV

Recommended Stories

Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे
'कोलकाता शर्मसार, दुनियाभर में बेइज्जती'…मेसी इवेंट में बवाल पर भड़की BJP, ममता बनर्जी की पार्टी भी नाराज