
chelsea vs luton town. इंग्लैंड में खेले जा रहे प्रीमियम फुटबाल लीग 2023-24 के सीजन में चेल्सी ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ल्यूटन टाउन को को 3-0 से हरा दिया है। यह मैच 26 फरवरी को रात 12.30 बजे इंग्लैंड के स्टैमफोर्ड ब्रिज में खेला गया। चेल्सी की टीम ने गजब का खेल दिखाया और मुकाबला 3-0 से अपने नाम कर दिया। कई मायनों में कहा जाएगा तो यह प्रीमियम लीग का बेहतरीन क्लासिकल मैच था।
कैसे जीती चेल्सी की टीम
अब तक प्रीमियर लीग के मुकाबलों में चेल्सी की टीम ने इस मैच को लेकर कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें यह पहली जीत मिली है। इससे पहले यह टीम दोनों ही मुकाबले हार चुकी थी। अभी तक का रिकॉर्ड देखेंगे तो चेल्सी की टीम ने कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 1 में जीत मिली है, 1 मैच में हारे हैं और 1 मुकाबला ड्रॉ करा पाए हैं। प्वावइंट टेबल की बात करेंगे तो चेल्सी की टीम 10वें पायदान पर है और उनके नंबर सिर्फ 4 हैं। यह टीम काफी मजबूत है और आने वाले मैचों में बड़ा कमाल कर सकती है।
कैसा रहा ल्यूटन टाउन का हाल
ल्यूटन टाउन की बात करेंगे तो यह टीम सबसे निचले पायदान पर सिर्फ इसलिए है क्योंकि इंग्लिश प्रीमियर लीग में ल्यूनट का खाता तक नहीं खुला है। बता दें कि इस टीम ने कुल 2 मुकाबले अभी तक खेले हैं और दोनों में इनको हार का सामना करना पड़ा है। ल्यूटन ने 2 मैच में 2 हार झेली है। 1 गोल किया है और कुल मिलाकर 7 गोल खाए हैं। टीम कुल 6 गोल बचाने में नाकामयाब रही है। यही वजह है कि इस टीम को अभी तक 0 प्वाइंट ही मिले हैं।
यह भी पढ़ें
Premier League: Brentford और Crystal palace के बीच मुकाबला ड्रॉ हुआ, दोनों टीमों ने बढ़ाया रोमांच