महिला फुटबॉलरों का आरोप है कि अधिकारी ने शराब भी पी रखी थी। नशे की हालत में धुत अधिकारी ने हमला करने के साथ अभद्र व्यवहार भी किया।
AIFF suspends Deepak Sharma: महिला फुटबॉलर्स द्वारा एआईएफएफ के सदस्य दीपक शर्मा पर लगाए गए कथित शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। फुटबॉल महासंघ ने दीपक शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। शर्मा को अनिश्चित काल के लिए फेडरेशन से संस्पेंड किया गया है। आरोपी दीपक शर्मा हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव होने के साथ ही एआईएफएफ की प्रतियोगिता समिति के उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत हैं। दो फुटबॉलर्स ने शर्मा पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। महिला फुटबॉलरों का आरोप है कि अधिकारी ने शराब भी पी रखी थी। नशे की हालत में धुत अधिकारी ने हमला करने के साथ अभद्र व्यवहार भी किया।
फेडरेशन ने किया जांच पैनल गठन
शनिवार को एआईएफएफ ने दीपक शर्मा के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए एक पैनल का गठन किया है। फेडरेशन ने दीपक शर्मा को जांच रिपोर्ट आने तक सस्पेंड कर दिया है। दीपक शर्मा, जांच रिपोर्ट आने तक फुटबॉल से संबंधित गतिविधियों से दूर रहेंगे। उधर, मेजबान गोवा फुटबॉल संघ की शिकायत के बाद दीपक शर्मा को गोवा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। हालांकि, बाद में वह जमानत पर रिहा हो गए।
क्या है पूरा मामला?
गोवा में भारतीय महिला लीग 2 टूर्नामेंट चल रहा है। इसमें हिमाचल प्रदेश की क्लब खाद एफसी भी इसमें शामिल हैं। इस क्लब के मालिक भी दीपक शर्मा ही हैं। दो महिला खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि क्लब के मालिक दीपक शर्मा ने 28 मार्च की रात में उनके कमरे में घुसकर उनके साथ मारपीट और सेक्सुअल हैरेसमेंट किया। आरोप है कि शर्मा काफी नशे में थे। हिमाचल प्रदेश से गोवा जाते समय भी वह उनके सामने ही शराब पी रहे थे।