
US Open Prize Money: अक्सर लोगों को लगता है कि क्रिकेट दुनिया का सबसे महंगा सपोर्ट है, जबकि दुनिया में ऐसे कई सारे खेल है जहां हजारों करोड़ रुपए की प्राइज मनी खिलाड़ियों को दी जाती है। उन्हीं में से एक है यूएस ओपन। इस साल यूएस ओपन की शुरुआत 24 अगस्त से न्यूयॉर्क में होगी और इसका समापन 7 सितंबर 2025 को होगा। इस बार इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में इतिहास की सबसे ज्यादा प्राइज मनी अनाउंस की गई है, जो 90 मिलियन डॉलर है। जबकि, पिछले साल प्राइस मनी 75 मिलियन डॉलर थी। इसे 20% बढ़ाकर खिलाड़ियों का उत्साह और बढ़ा दिया गया है।
यूएस ओपन 2025 की प्राइस मनी 90 मिलियन डॉलर यानी कि 790 करोड़ के आसपास है। इस टूर्नामेंट में मेंस और विमेंस सिंगल्स के विजेता को 5 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 44 करोड़ रुपए दिया जाएगा। वहीं, उपविजेता को 2.5 मिलियन डॉलर यानी कि 22 करोड़ रुपए दिया जाएगा। सेमीफाइनलिस्ट खिलाड़ियों को 14 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। क्वार्टर फाइनलिस्ट को 5.7 करोड़ रुपए दिया जाएगा। राउंड ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाले चार खिलाड़ियों को 97 लाख से लेकर 3.5 करोड़ रुपए तक दिए जाएंगे। कुल मिलाकर 39% की वृद्धि मेंस और विमेंस सिंगल्स का खिताब जीतने पर इस साल की गई है।
और पढ़ें- विराट-रोहित से 5 गुना अमीर, विंबलडन के ये टॉप 5 टेनिस स्टार्स छापते हैं करोड़ों
क्यों पीले रंग की होती है टेनिस बॉल, 43 साल पहले लिया गया था ये बड़ा फैसला
यूएस ओपन 2025 में सिंगल्स के अलावा मिक्स्ड डबल्स कंपटीशन भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें जीतने वाली टीम को 1 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 9 करोड़ रुपए दिया जाएगा। वहीं, डबल्स चैंपियन को भी एक मिलियन डॉलर प्राइज मनी दी जाएगी। उपविजेता को 4.3 करोड़ रुपए, सेमी फाइनलिस्ट को 2.19 करोड़, क्वार्टर फाइनलिस्ट को 1 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। इसके अलावा क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को भी कुल 8 मिलियन डॉलर यानी कि 70 करोड़ रुपए डिस्ट्रीब्यूट किए जाएंगे। यूएस ओपन व्हीलचेयर इवेंट में भी प्राइज मनी का इजाफा करते हुए इसकी प्राइज मनी 90 मिलियन डॉलर की गई है।