
GPS Tracker Football Jacket: हाल ही में मैनचेस्टर युनाइटेड के कप्तान ब्रूनो फर्नांडीज को ट्रेनिंग के दौरान एक खास जीपीएस जैकेट पहने देखा गया। इसके बाद से फुटबॉल प्रेमियों के मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि ये जैकेट होती क्या है, इसे पहनने से क्या फायदा होता है और क्यों फुटबॉल खिलाड़ी ये जैकेट को पहनते हैं? तो आपको बता दें कि ये एक खास तरह की जीपीएस वेस्ट होती है, जिसका इस्तेमाल ट्रेनिंग के दौरान इंजरी से बचने और प्रैक्टिस को बढ़ाने के लिए किया जाता है, ताकि हर चीज को आप ट्रैक कर सके। आइए जानते हैं इस स्टेट स्पोर्ट्स एपेक्स 2.0 ट्रैकर्स जैकेट के बारे में।
जीपीएस ट्रैकर जैकेट को स्टेट स्पोर्ट्स एपेक्स 2.0 ट्रैकर्स कहा जाता है। हाल ही में मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने इसे अपग्रेड किया है। इस छोटी सी डिवाइस का काम खिलाड़ियों की हर एक्टिविटी पर नजर रखना और लाइव डाटा देना है। इससे ट्रेनिंग को और बेहतर और सेफ बनाया जा सकता है। ये डिवाइस खिलाड़ी की हार्ट रेट, दौड़ने की स्पीड- खिलाड़ी कितनी दूरी कितने समय में तय करता है, कितनी तेजी से दौड़ता है और कितनी बार रुकता है यह सारा डाटा रियल टाइम प्रोवाइड करवाता हैं। एक ट्रेनिंग सेशन में ये डिवाइस करीब 5 मिलियन डाटा प्वाइंट्स कलेक्ट कर लेती है। इस डाटा से टीम के कोच ये तय कर पाते हैं कि खिलाड़ी बहुत थका है या सही लोड में है। इससे चोट लगने के खतरे से भी बचा जा सकता है।
और पढे़ं- अहमदाबाद में गूंजेगा फुटबॉल का शोर, भारत करेगा AFC U-17 एशिया कप 2026 क्वालीफायर की मेजबानी
सुनील छेत्री की टीम को झटका, ISL विवाद में सैलरी हुई बंद
जीपीएस ट्रैकर जैकेट पहनने से खिलाड़ी बहाना भी नहीं बना सकते हैं, क्योंकि इसमें सब कुछ साफ दिखता है, किसने कितनी मेहनत की और किसने कम मेहनत की है। इससे टीम के सामने सबकी परफॉर्मेंस होती है और सभी खिलाड़ी जिम्मेदारी से और बेहतर करने की कोशिश करते हैं।
मैनचेस्टर युनाइटेड के फिजिकल परफॉर्मेंस हेड एड लेंग ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी से कोचिंग स्टाफ को जानकारी मिलती है कि कौन सा खिलाड़ी मेहनत कर रहा है। इससे यह तय होता है कि खिलाड़ी को कितना आराम चाहिए और क्या वह रेड जोन में है? रेड जोन यानी कि खतरे की घंटी, जहां खिलाड़ी को चोट लग सकती है।
मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए स्टेट स्पोर्ट्स एपेक्स 2.0 ट्रैकर्स जैकेट डिजाइन की गई है। यह कंपनी सबसे सटीक और लाइव डाटा देती है। ट्रैकिंग के आधार पर हर खिलाड़ी की अलग जरूरत के हिसाब से ट्रेंनिंग प्लान की जाती है। जैकेट के साथ ही क्लब के कैम्पस और स्टेडियम में बीकन लगाए गए है, जिससे हर जगह का डाटा ट्रैक हो सकता है।