फुटबॉलर्स की खास जैकेट: जानिए क्यों पहनते हैं GPS ट्रैकर? क्या होता है इसका कमाल

Published : Aug 06, 2025, 04:58 PM IST
Why-footballers-wear-GPS-vest

सार

Why Footballers Wear GPS Vest: मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन के दौरान रियल टाइम डाटा ट्रैक करने के लिए जीपीएस स्टेट स्पोर्ट्स एपेक्स ट्रैकर्स पहनते हैं, लेकिन इस जैकेट को पहनने से क्या होता है और इसकी खासियत क्या है, आइए जानें...

GPS Tracker Football Jacket: हाल ही में मैनचेस्टर युनाइटेड के कप्तान ब्रूनो फर्नांडीज को ट्रेनिंग के दौरान एक खास जीपीएस जैकेट पहने देखा गया। इसके बाद से फुटबॉल प्रेमियों के मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि ये जैकेट होती क्या है, इसे पहनने से क्या फायदा होता है और क्यों फुटबॉल खिलाड़ी ये जैकेट को पहनते हैं? तो आपको बता दें कि ये एक खास तरह की जीपीएस वेस्ट होती है, जिसका इस्तेमाल ट्रेनिंग के दौरान इंजरी से बचने और प्रैक्टिस को बढ़ाने के लिए किया जाता है, ताकि हर चीज को आप ट्रैक कर सके। आइए जानते हैं इस स्टेट स्पोर्ट्स एपेक्स 2.0 ट्रैकर्स जैकेट के बारे में।

क्या होती है जीपीएस ट्रैकर जैकेट

जीपीएस ट्रैकर जैकेट को स्टेट स्पोर्ट्स एपेक्स 2.0 ट्रैकर्स कहा जाता है। हाल ही में मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ने इसे अपग्रेड किया है। इस छोटी सी डिवाइस का काम खिलाड़ियों की हर एक्टिविटी पर नजर रखना और लाइव डाटा देना है। इससे ट्रेनिंग को और बेहतर और सेफ बनाया जा सकता है। ये डिवाइस खिलाड़ी की हार्ट रेट, दौड़ने की स्पीड- खिलाड़ी कितनी दूरी कितने समय में तय करता है, कितनी तेजी से दौड़ता है और कितनी बार रुकता है यह सारा डाटा रियल टाइम प्रोवाइड करवाता हैं। एक ट्रेनिंग सेशन में ये डिवाइस करीब 5 मिलियन डाटा प्वाइंट्स कलेक्ट कर लेती है। इस डाटा से टीम के कोच ये तय कर पाते हैं कि खिलाड़ी बहुत थका है या सही लोड में है। इससे चोट लगने के खतरे से भी बचा जा सकता है।

और पढे़ं- अहमदाबाद में गूंजेगा फुटबॉल का शोर, भारत करेगा AFC U-17 एशिया कप 2026 क्वालीफायर की मेजबानी

सुनील छेत्री की टीम को झटका, ISL विवाद में सैलरी हुई बंद

ट्रैकर से गलती की गुंजाइश कम

जीपीएस ट्रैकर जैकेट पहनने से खिलाड़ी बहाना भी नहीं बना सकते हैं, क्योंकि इसमें सब कुछ साफ दिखता है, किसने कितनी मेहनत की और किसने कम मेहनत की है। इससे टीम के सामने सबकी परफॉर्मेंस होती है और सभी खिलाड़ी जिम्मेदारी से और बेहतर करने की कोशिश करते हैं।

खिलाड़ियों की सेहत पर होता है फोकस

मैनचेस्टर युनाइटेड के फिजिकल परफॉर्मेंस हेड एड लेंग ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी से कोचिंग स्टाफ को जानकारी मिलती है कि कौन सा खिलाड़ी मेहनत कर रहा है। इससे यह तय होता है कि खिलाड़ी को कितना आराम चाहिए और क्या वह रेड जोन में है? रेड जोन यानी कि खतरे की घंटी, जहां खिलाड़ी को चोट लग सकती है।

जीपीएस जैकेट की खासियत

मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए स्टेट स्पोर्ट्स एपेक्स 2.0 ट्रैकर्स जैकेट डिजाइन की गई है। यह कंपनी सबसे सटीक और लाइव डाटा देती है। ट्रैकिंग के आधार पर हर खिलाड़ी की अलग जरूरत के हिसाब से ट्रेंनिंग प्लान की जाती है। जैकेट के साथ ही क्लब के कैम्पस और स्टेडियम में बीकन लगाए गए है, जिससे हर जगह का डाटा ट्रैक हो सकता है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ