FIBA Asia Cup opener India: एशिया कप बास्केटबॉल में भारत का जॉर्डन से जबरदस्त मुकाबला हुआ। मैच के दौरान भारत को हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद भारत की ताकत ने लोगों का दिल जीत लिया। 

FIBA Asia Cup opener India Jordan: सऊदी अरब के जेद्दा में किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी में खेले गए एफआईबीए एशिया कप में भारतीय बास्केटबॉल टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत अपने पहले ग्रुप सी मैच में जॉर्डन से 91-84 से हार गई। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 80-80 के पायदान पर खड़ी हुई नजर आईं। एक्ट्रा टाइम में भारत की टीम कमजोर पड़ती हुई नजर आई। अरविंद मुथु कृष्णन ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 14 पॉइंट बनाने का काम किया। वहीं, प्रणव प्रिंस और हर्ष डागर ने 12-12 अंक और प्रत्यूष तोमर ने 11 अंक बनाएं। इसके अलावा कप्तान मुइन बेक हफीज 10 अंक अपने खाते में शामिल करते दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में गूंजेगा फुटबॉल का शोर, भारत करेगा AFC U-17 एशिया कप 2026 क्वालीफायर की मेजबानी

इस तरह आखिरी वक्त में पलट खेल

जॉर्डन की टीम के खिलाड़ी डार टकर की बात करें तो उन्होंने 30 अंक बनाकर सभी का दिल जीत लिया। वहीं, हाशिम अब्बास ने 24 अंक अपने नाम दर्ज किए। Olympics.com के अनुसार, तीसरे क्वार्टर में जॉर्डन ने फिर से बढ़त बना ली और 60-55 का स्कोर बना लिया। भारत ने चौथे क्वार्टर में प्रत्यूष तोमर, अमान संधू, प्रणव प्रिंस और हर्ष डागर के दम पर शानदार वापसी की। इसके अलावा आखिरी बजर बजने से महज एक मिनट पहले भारत 80-76 से आगे चल रहा था, लेकिन आखिर 4 रन बनाकर जॉर्डन ने मैच को खींचने का काम किया। आखिरी टाइम में जॉर्डन का खेल पलटा और उसे सफलता हाथ लगी।

ये भी पढ़ें- सुनील छेत्री की टीम को झटका, ISL विवाद में सैलरी हुई बंद

भारत की ताकत ने जीता सबका दिल

भले ही भारत इस मैच को नहीं जीत पाया हो, लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अलग ही खेल का जज्बा लोगों के मन में कायम रखा। भारतीय टीम के फैंस उनकी जमकर तारीफ करते हुए नजर आएं। इसके अलावा इस प्रदर्शन ने एशियाई बास्केटबॉल में भारत की ताकत को पूरी दुनिया से रूबरू करवाया। फैंस इस मैच को बिल्कुल भी नहीं भूल पाएंगे।