Sunil Chhetri Salary Suspended: इंडियन सुपर लीग की अनिश्चितताओं को लेकर बेंगलुरु एफसी ने अपने खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी रोक दी है, जिसमें दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री भी शामिल हैं।
Bengaluru FC Player Salary Issue: इंडियन सुपर लीग एक पॉपुलर फुटबॉल लीग है, लेकिन पिछले कुछ समय से इसके स्थगित होने के कारण अब बेंगलुरु एफसी ने बड़ा फैसला लेते हुए खिलाड़ियों के सैलरी पर रोक लगा दी है। सोमवार को क्लब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि वह अपने खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को कुछ समय के लिए सैलरी देना बंद कर रहा है। बता दें कि इंडियन सुपर लीग एआईएफएफ और रिलायंस कॉर्पोरेशन के सहयोग से हर साल आयोजित की जाती है।
इस सीजन नहीं हो पा रहा ISL (Indian Super League latest news)
बता दें कि इंडियन सुपर लीग के अगले सीजन को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ और फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड के बीच विवाद चल रहा है। यह दोनों ही रिलायंस ग्रुप के अंडर आते हैं। दोनों के बीच मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (MRA) पर सहमति नहीं बन पा रही है, जिसके चलते इंडियन सुपर लीग स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि मास्टर राइट्स एग्रीमेंट 18 दिसंबर 2025 को खत्म हो रहा है।
और पढे़ं- फुटबॉल के 'धोनी' का संन्यास ! जानें कमाई में कहां हैं Sunil Chhetri
कभी लियोनेल मेसी की तरह बनना चाहता था ये भारतीय फुटबॉलर, आज इस मामले में उनसे निकला आगे
क्यों रोकी गई है खिलाड़ियों की सैलरी (Bengaluru FC decision on salaries)
इंडियन सुपर लीग की अनिश्चितताओं को देखते हुए बेंगलुरु फुटबॉल क्लब ने अपने खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी को रोकते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'ISL के भविष्य को लेकर जब तक स्थिति साफ नहीं होती हम मजबूरी में अपने खिलाड़ी और स्टाफ की सैलरी रोक रहे हैं। क्लब चलाना हमेशा से मुश्किल रहा है, लेकिन हर बार हमने कोशिश की है। अब स्थिति ऐसी है कि हमें यह कदम उठाना पड़ रहा है।' बता दें कि बेंगलुरु एफसी में सुनील छेत्री कप्तान हैं।
क्या होगा ISL को लेकर फैसला (ISL FSDL AIFF conflict)
इंडियन सुपर लीग को लेकर 7 अगस्त को दिल्ली में AIFF, ISL के 8 क्लबों के CEO के साथ एक बैठक होने जा रही है, जिसमें मास्टर राइट्स एग्रीमेंट पर बात बन सकती हैं। अब देखना यह होगा कि बेंगलुरु एफसी के खिलाड़ियों की सैलरी कब तक रोकी जाएगी और कब इंडियन सुपर लीग का आयोजन होगा?
