
26th Asian Athletics Championships 2025: गुमी ( South Korea) में हो रही एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Asian Athletics Championships 2025) के तीसरे दिन भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल तीन गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज जीता। इस प्रदर्शन के साथ भारत की कुल पदकों की संख्या अब 14 हो गई है, जिसमें 5 गोल्ड मेडल शामिल हैं।
देश के शानदार एथलीट अविनाश साबले (Avinash Sable) ने पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ (3000m Steeplechase) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए दिन का पहला स्वर्ण पदक जीता।
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ (100m Hurdles) में ज्योति याराजी (Jyothi Yarraji) ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण अपने नाम किया। ज्योति, दौड़ के बीच में वह पांचवें स्थान पर थीं लेकिन अंतिम कुछ मीटर में जबरदस्त वापसी करते हुए उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
महिलाओं की 4x400 मीटर रिले में सुभा वेंकटेशन (Subha Venkatesan) ने अंतिम लैप में जबरदस्त स्पीड दिखाई और भारत की टीम को स्वर्ण पदक दिलाया। यह रेस दर्शकों के लिए रोमांच से भरपूर रही।
पुरुषों की 4x400 मीटर रिले टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया।
महिलाओं की लंबी कूद (Long Jump) में भारत को दो पदक मिले। एंसी सोजन (Ancy Sojan) को सिल्वर मेडल तो शैली सिंह (Shaili Singh) को ब्रांज मेडल मिला।