Asian Champions Trophy 2023: सेमीफाइनल में जापान के मजबूत डिफेंस से टकराएंगे भारतीय अटैकर्स

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला 11 अगस्त को भारत बनाम जापान के बीच है। भारत के सामने जापानी डिफेंस को भेदना सबसे बड़ी चुनौती होगा।

 

Ind vs Jap Hockey Semifinal. चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में भारत और जापान की हॉकी टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। यह मैच 11 अगस्त को रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम के सामने चौथी बार खिताब जीतने का मौका है क्योंकि वे सेमीफाइनल में जापान को हरा देते हैं तो 6ठीं बार एशियाई हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएंगे।

जापान से मुकाबला ड्रॉ रहा था

Latest Videos

भारत बनाम जापान का मुकाबला इससे पहले लीग स्टेज पर हो चुका है, जहां दोनों टीमों ने 1-1 गोल किए थे और वह मुकाबला ड्ऱॉ छूटा था। भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती जापानी रक्षा पंक्ति को भेदना है क्योंकि दुनिया में सबसे मजबूत डिफेंस वाली हॉकी टीम जापान की है। वहीं भारत की ताकत उनका अटैक है और भारतीय खिलाड़ी अटैकिंग रहे और जापानी डिफेंस को भेद लिया तो यह मैच जीतना काफी आसान हो जाएगा।

भारतीय टीम के टूर्नामेंट में हैं 20 गोल

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2023 टूर्नामेंट की बात करें तो भारत ने पांच मुकाबले खेले हैं और कुल 20 गोल दागे हैं। इनमें से 14 गोल पेनाल्टी कॉर्नर से मिले हैं जबकि 6 मैदानी गोल भारत की तरफ से किए गए हैं। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान और मशहूर ड्रैग क्लिफर हरमनप्रीत सिंह पूरे फार्म में हैं। वहीं आकाशदीप भी मैदानी गोल जमाने में माहिर हैं लेकिन इन दोनों से सामने जापान की मजबूत रक्षा पंक्ति होगी, जिसे भेदना आसान नहीं होगा।

 

 

5 बार फाइनल में पहुंच चुकी है भारतीय टीम

भारतीय हॉकी टीम अब तक एशियन चैंपियंस ट्ऱॉफी हॉकी टूर्नामेंट में 5 बार फाइनल में पहुंच चुकी है। इतना ही नहीं भारतीय टीम पिछले 4 में से 3 फाइनल जीत भी चुकी है। पिछला खिताब भारत ने 2016 में जीता था जबकि 2018 में वह पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता बनी थी। लीग स्टेज पर भारत ने 4 में से 4 मैच जीते हैं और 1 मैच जापान के साथ ड्रॉ रहा है। अब जापान के साथ ही सेमीफाइनल खेला जाना है।

यह भी पढ़ें

840 रु. से लेकर 1.2 लाख तक एमएस धोनी की वाइफ साक्षी की इन 8 ड्रेसेस को आप भी कर सकते हैं रीक्रिएट

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk