एशियाई चैंपियनशिप में भवानी देवी ने रचा इतिहास: वर्ल्ड चैंपियन मिसाकी एमुरा को क्वार्टरफाइनल में हराकर जीता कांस्य

सेमीफाइनल में प्रवेश करने के पहले भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने दुनिया की टॉप पोजिशन की तलवारबाज मिसाकी एमुरा को कड़े मुकाबले में 15-10 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 19, 2023 6:43 PM IST

Asian Fencing Championship: खेल जगत से भारत के लिए लगातार ऐतिहासिक पल सामने आ रहे हैं। इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत के बाद भारतीय खेल प्रेमियों को खुश होने का एक और मौका मिला है। एशियाई तलवारबाजी चैंपियनशिप में भवानी देवी ने देश को पहला पदक दिलाया है। चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भवानी देवी ने वर्ल्ड चैंपियन मिसाकी एमुरा को हराकर पदक सुनिश्चित तो किया ही इतिहास भी रच दिया। भवानी देवी ने चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीत लिया है।

वर्ल्ड चैंपियन को क्वार्टर फाइनल में 15-10 से हराया

सेमीफाइनल में प्रवेश करने के पहले भारतीय तलवारबाज भवानी देवी ने दुनिया की टॉप पोजिशन की तलवारबाज मिसाकी एमुरा को कड़े मुकाबले में 15-10 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इसके पहले दोनों का जब भी आमना-सामना हुआ है भवानी देवी को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार भवानी ने कड़ी टक्कर तो दी ही जीत भी हासिल की है।

सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा

हालांकि, क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करने के बाद सेमीफाइनल में पहुंची भवानी देवी आगे का सफर नहीं तय कर सकीं। सेमीफाइनल में भवानी देवी को उजबेकिस्तान की जैनब दयाबेकोवा से 15-14 से हार का सामना करना पड़ा। भवानी को इस हार के बाद कांस्य से ही संतोष करना पड़ेगा।

तलवारबाजी संघ ने दी भवानी देवी की उपलब्धि पर बधाई

फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता ने भवानी देवी को उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी है। मेहता ने कहा कि यह भारतीय तलवारबाजी के लिए बहुत गर्व का दिन है। भवानी ने वह हासिल किया है जो पहले कोई हासिल नहीं कर सका। प्रतिष्ठित एशियाई चैंपियनशिप में वह पदक जीतने वाली पहली भारतीय तलवारबाज हैं। पूरी तलवारबाजी कम्युनिटी की ओर से मैं उन्हें बधाई देता हूं। उधर, इस ऐतिहासिक जीत के बाद उनके प्रशंसकों ने भी सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां पोस्ट की है।

यह भी पढ़ें:

Biggest Deal: एयर इंडिया को Indigo ने दिया मात, एयरबस के साथ किया 500 विमानों का सौदा

Share this article
click me!