इंडोनेशिया ओपन चैंपियनशिप 2023 जीत रचा इतिहास: सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी ने किया कमाल, बनें सुपर 1000 बैडिमिंटन टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय

बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि यह उनके कोचिंग का शानदार पल है। वह इस जीत से तो खुश ही हैं लेकिन उससे अधिक खुश उनके खेल से हैं।

 

Indonesia open Championship: भारतीय शटलर्स ने रविवार को बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। भारतीय पुरुष बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है। यह जोड़ी इंडोनेशिया ओपन चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। यह पहली बार है कि किसी भारतीय पुरुष शटलर जोड़ी ने सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता है। बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि यह उनके कोचिंग का शानदार पल है। वह इस जीत से तो खुश ही हैं लेकिन उससे अधिक खुश उनके खेल से हैं।

 

Latest Videos

 

मलेशियाई जोड़ी को पहली बार हराया, 8 बार हारे

भारत के सात्विकसाईराज और चिराग ने रविवार को फाइनल में मलेशिया की विश्व चैम्पियन जोड़ी आरोन चिया और सोह वी इक को हराया। उन्होंने पहली बार इस मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ जीत दर्ज की है। इससे पहले भारतीय जोड़ी को 8 मैचों में चिया और इके से हार का सामना करना पड़ा था। नौवीं लड़ाई में जीत मिली। मैच का नतीजा सात्विकसाईराज-चिराग के पक्ष में 21-17, 21-18 रहा। भारतीय जोड़ी ने कड़े मुकाबले के बाद जीत हासिल की। मलेशियाई जोड़ी 4 बार मैच प्वाइंट बचाने में सफल रही। लेकिन फिर भी भारतीय जोड़ी को जीतने में कोई दिक्कत नहीं हुई। इससे पहले इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सात्विकसाईराज-चिराग ने दक्षिण कोरिया के कांग मिन ह्यूक और सियो सेउंग जेई को हराया था। सेमीफाइनल मैच का नतीजा 17-21, 21-19, 21-18 रहा।

जीत से अधिक खुशी उनके खेल से है: पुलेला गोपीचंद

भारतीय टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने सात्विकसाईराज-चिराग की जीत के बाद एशियानेट न्यूज से कहा कि यह मेरे कोचिंग करियर के सर्वश्रेष्ठ पलों में से एक है। मैं इस जीत से संतुष्ट हूं। जीत शानदार थी, लेकिन मैं खेल से ज्यादा खुश हूं। मुझे इस टूर्नामेंट में लड़कों के खेलने का तरीका पसंद आया। वे हाल ही में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दुनिया की नंबर एक जोड़ी को इतनी आसानी से मात देना भारतीय बैडमिंटन के लिए बहुत अच्छा है। हमारी पूरी टीम को बधाई।

यह भी पढ़ें:

बीजेपी नेता बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने किसके शह पर पहलवानों को बृजभूषण के खिलाफ धरना को राजी किया?

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025