Asian Games 2023: भारतीय महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड, पहली बार 100 हुई पदकों की संख्या, देखें वीडियो

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। भारत पहली बार एशियन गेम्स में 100 मेडल जीतने में कामयाब हुआ है।

 

खेल डेस्क। चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारत ने इतिहास में पहली बार 100 पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाया है। भारतीय महिला कबड्डी टीम शनिवार को फाइनल मुकाबले में उतरी और जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

2018 में खेले गए एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम को कांस्य पदक मिला था। शनिवार को हुए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले हाफ की मजबूत शुरुआत करते हुए 5 अंकों की बढ़त (14-9) ली थी। मैच के दूसरे भाग में चीनी ताइपे ने अविश्वसनीय वापसी की। मैच के अंत तक मुकाबला कांटे का रहा। ताइपे की टीम ने एक समय पर सभी भारतीय खिलाड़ियों को कोर्ट से बाहर कर दिया था और मुकाबले में 2 अतिरिक्त अंक जीते थे। हालांकि, भारत ने खुद को मजबूत किया और अंत में 26-25 से जीत हासिल की।

Latest Videos

 

 

यह भी पढ़ें- Asian Games 2023: जानें कौन हैं गोल्ड जीतने वाली ज्योति वेन्नम, 4 साल की उम्र में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था नाम

'इस बार सौ पार' के लक्ष्य पर खरा उतरा भारतीय दल

भारतीय दल 'इस बार सौ पार' लक्ष्य पर खरा उतरा है। भारतीय खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में 100 पदक का आंकड़ा छू लिया है। शुक्रवार को पक्का हो गया था कि इस बार भारत को 100 पदक मिलने जा रहे हैं। शुक्रवार दिन का समापन भारत के 95 पदकों के साथ हुआ। कंपाउंड तीरंदाजी (3), कबड्डी (2), बैडमिंटन (1) और पुरुष क्रिकेट (1) में पदक पहले से ही पक्के थे। शनिवार को भारतीय एथलीटों की स्पर्धाओं का अंतिम दिन है। भारत ने तीरंदाजी में चार और पदक जोड़े हैं। फाइनल में महिला कबड्डी टीम की चीनी ताइपे पर जीत ने आधिकारिक तौर पर भारत को 100 पदक के आंकड़े तक पहुंचा दिया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah