एशियन गेम्स का आगाज चीन झाऊजोंग शहर में हो चुका है। कुछ स्पोर्ट्स इवेंट्स के मैच भी होने शुरू हो गए हैं। इस बार भारत के एथलीट्स 40 इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर से भारत को मेडल की उम्मीद है।
Indian Athletes Asian Games. चीन में शुरू हो चुके एशियाई खेलों में भारतीय एथलीट्स का जलवा जल्द ही सामने होगा, जब भारत के खिलाड़ी गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल्स पर कब्जा करेंगे। इस बार एशियन गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है और उम्मीद है कि भारतीय पुरूष और महिला टीमें एशिया में अपना दबदबा कायम रखेंगे और देश को गोल्ड जरूर जिताएंगे। इसके अलावा हॉकी और फुटबॉल टीमों से भी बड़ी उम्मीदें हैं। ट्रैक एंड फील्ड की व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में नीरज चोपड़ा से गोल्ड की आशा पूरा भारत कर रहा है। आइए जानते हैं कौन से खिलाड़ी हैं, जो एशियन गेम्स में मेडल दिला सकते हैं।
इन एथलीट्स से भारत को मेडल्स की उम्मीद
पुरूष और महिला क्रिकेट टीम, फुटबॉल टीम के अलावा ट्रैक एंड फील्ड में 68 भारतीय एथलीट्स शामिल होंगे। भारत की तरह से सबसे बड़ा नाम नीरज चोपड़ा का है जो भाला फेंक इवेंट में हिस्सा लेंगे। 4 अक्टूबर को भाला फेंक का फाइनल खेला जाएगा। इसके अलावा पीवी सिंधू, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, रेसलर बजरंग पुनिया, वेट लिफ्टर मीराबाई चानू, लांग जंपर मुरली श्रीशंकर, बॉक्सर शिव थापा, टेबल टेनिस में मनिका बत्रा, शरत कमल, हर्डलर ज्योति, स्टीपलचेजर अविनाश साबले जैसे एथलीट्स से भारत को पदक की उम्मीद है।
18वें एशियन गेम्स में भारत का प्रदर्शन
यह एशियन गेम्स को 19वां एडिशन है और इससे पहले जकार्ता में 18वां सीजन हुआ था। तब भारत ने कुल 570 एथलीट्स भेजे थे। जकार्ता में भारत ने 16 गोल्ड मेडल के साथ कुल 70 पदक जीते थे। तब भारत ने एशियाई खेलों में पहली बार इतने मेडल जीते थे, यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। फैंस को उम्मीद है कि इस बार यह रिकॉर्ड भी टूट जाएगा। भारत पदक तालिका में भी टॉप 3 में शामिल हो सकता है।
यह भी पढ़ें
Asian Games 2023: जानें भारत का पूरा शेड्यूल, किन इवेंट्स में कब पार्टिसिपेट करेंगे भारतीय एथलीट्स?