एशियन गेम्स में टीम इंडिया के लिए थीम सांग वंदे मातरम् को बेहद मनमोहक ढंग से किया गया लांच, देखें Video

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया के अधिकारिक प्रायोाजक अडानी ग्रुप ने इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट के लिए वंदे मातरम को प्रेजेंट कराया है। यह प्रस्तुति शिलांग बैंड की है।

Vande Mataram for Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम पहुंच चुकी है। भारतीय खिलाड़ियों की हौसला आफजाई के लिए राष्ट्रगीत वंदे मातरम् को बेहद शानदार तरीके से प्रेजेंट किया गया है। एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया के अधिकारिक प्रायोाजक अडानी ग्रुप ने इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट के लिए वंदे मातरम को प्रेजेंट कराया है। यह प्रस्तुति शिलांग बैंड की है।

 

Latest Videos

 

एशियन गेम्स की आधिकारिक शुरूआत

23 सितंबर को संपन्न हुई ओपनिंग सेरेमनी के बात टूर्नामेंट की आधिकारिक शुरूआत हो चुकी है। रविवार को भारतीय एथलीट्स 10 से ज्यादा इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें महिला क्रिकेट का सेमीफाइनल भी शामिल है। इसके अलावा शूटिंग, बॉक्सिंग, टेनिस, हॉकी और फुटबाल सहित कई इवेंट्स में भारतीय एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं।

Asian Games 2023 में 481 गोल्ड मेडल

एशियन गेम्स 2023 में विभिन्न इवेंट्स में इस बार कुल 481 गोल्ड मेडल बांटे जाएंगे। दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाले खिलाड़ियों के लिए सिल्वर और ब्रांज मेडल दिए जाते हैं। अगर सारे मेडल्स को एक साथ कर दें तो यह संख्या डेढ़ हजार के करीब हो जाएगी। एशियन गेम्स के इतिहास में भारत ने अब तक कुल 672 मेडल जीते हैं। इनमें 155 गोल्ड, 201 सिल्वर और 316 ब्रांज मेडल शामिल हैं। एशियाई देशों में 672 पदकों के साथ भारत 5वें पायदान पर है। एशियन गेम्स में चीन का दबदबा रहा है। चीन ने अब तक 3187 मेडल जीते हैं। चीन ने 1473 गोल्ड, 994 सिल्वर और 720 ब्रांज मेडल जीते हैं। भारत ने साल 2018 के एशियाई खेलों में कुल 70 मेडल जीते थे। इनमें 16 गोल्ड, 23 सिल्वर मेडल और 31 ब्रांज मेडल शामिल था। तब भारत पदक तालिका में 8वें पायदान पर था।

यह भी पढ़ें:

Asian Games 2023: जानें 24 सितंबर को भारत ने कितने मेडल जीते, क्या है बाकी देशों का हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम