Asian Shooting Championship: हरमेहर लाली को गोल्ड- भगतेग गिल ने जीता सिल्वर मेडल

Asian Shooting Championship में भारतीय एथलीट्स ने एक और गोल्ड मेडल जीता है। यह गोल्ड जूनियर स्कीट शूटिंग चैंपियनशिप में मिला है। भारतीय एथलीट्स ने गोल्ड के साथ सिल्वर भी जीता है।

 

Asian Shooting Championship: एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में जूनियर स्कीट मेंस में भारत ने गोल्ड और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है। भारतीय एथलीट हरमेहर लाली ने एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप के मेंस स्कीट जूनियर में गोल्ड मेडल जीता है। जबकि भारत के ही भवतेग गिल ने इसी इवेंट में सिल्वर मेडल जीत लिया है। इससे पहले भारत ने आर्चेरी में भी पहला गोल्ड मेडल जीता।

Asian Para Games 2023 में भी भारत को मिल रही सफलता 

Latest Videos

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप के अलावा चीन में चल रहे एशियन पारा गेम्स 2023 की तीरदांजी इवेंट में भारत ने पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। आर्चेरी की कंपाउंड ओपन मिक्स्ड टीम इवेंट में राकेश कुमार और शीतल देवी ने गोल्ड पर निशाना साधा है। भारतीय जोड़ी ने चीन की लिन और आई की जोड़ी को 151-149 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है। वहीं, भारतीय एथलीट्स तुलासिमथी और चार अन्य एथलीट्स ने गोल्ड मेडल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। शूटिंग इवेंट में भी अभिनव ने ब्रांज मेडल और गौतमी ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है।

 

 

Asian Para Games 2023 में छा गए भारतीय एथलीट्स

गुरुवार सुबह भारत एथलीट सचिन ने पहला गोल्ड जीतकर भारत को बढ़त दिलाई। उन्होंने पुरुष शॉटपुट F46 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। एशियन पारा गेम्स 2023 में 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 इवेंट में भारत के सिद्धार्थ बाबू ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है। सिद्धार्थ बाबू ने 247.7 प्वाइंट का नया रिकॉर्ड बनाकर फाइनल जीता है। भारतीय खिलाड़ियों ने गुरुवार सुबह तक 17 गोल्ड, 20 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

यह भी पढ़ें

Asian Para Games 2023: तीरंदाजी में भारत को 1st Gold, राकेश-शीतल ने जीता सोना

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program