Asian Para Games 2023: मुरूगेशन ने जीता गोल्ड, टॉप टेन में पहुंची भारत की मेडल टैली

एशियन पारा गेम्स 2023 में भारतीय पारा शटलर मुरूगेशन तुलसीमति ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। मुरूगेशन ने चाइनीज काउंटरपार्ट यांग किक्सिया दो सीधे सेटों में हराकर गोल्ड जीता है।

 

Asian Para Games 2023. एशियन पारा गेम्स 2023 में भारतीय पारा शटलर मुरूगेशन तुलसीमति ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। मुरूगेशन ने चाइनीज काउंटरपार्ट यांग किक्सिया दो सीधे सेटों में हराकर गोल्ड जीता है। मुरूगेशन दूसरे गेम में 5-16 से पिछड़ गईं थी लेकिन इसके बाद गजब की वापसी करते हुए दूसरा सेट 21-19 के अंतर से जीत लिया। भारतीय एथलीट ने चाइनीज प्लेयर को दो सीधे सेटों में 21-19 और 21-19 से हराकर गोल्ड जीतने में कामयबी हासिल की है।

Asian Para Games 2023: भारत की गोल्डेन शुरूआत

Latest Videos

एशियन पारा गेम्स 2023 में भारतीय एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। भारतीय एथलीट प्रमोद भगत ने भारत के ही नितेश कुमार को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। प्रमोद भगत ने पारालंपिक चैंपियन रहे नितेश कुमार को 22-20, 18-21 और 21-19 से हराया। यह बेहद रोमांचक मैच रहा। प्रमोद भगत ने एसएल 3 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत लिया है। दोनों भारतीयों ने मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।

 

 

Asian Para Games 2023: छा गए हैं भारतीय एथलीट्स

पहली बार एशियन पारा गेम्स में भारतीय एथलीट्स ने सबसे ज्यादा मेडल्स जीते हैं। अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 20 गोल्ड मेडल, 21 सिल्वर और 39 कांस्य पदक सहित कुल 78 पदक जीत लिया है। यह भी पहली बार है कि भारत पदक तालिका में टॉप 10 में शामिल हो गया है। चीन, ईरान, जापान, थाईलैंड और उजबेकिस्तान के बाद भारत 6ठें नंबर पर है। भारत की यह उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है क्योंकि साउथ कोरिया से भी ज्यादा पदक भारत ने जीते हैं।

यह भी पढ़ें

Asian Para Games 2023: प्रमोद भगत ने जीता गोल्ड, बने पारा एशियन गेम्स के चैंपियन

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts