Asian Para Games 2023: नीरज यादव ने भारत के लिए जीता 27वां गोल्ड, टेकचंद भी चमके

एशियन पारा गेम्स 2023 (Asian Para Games) में भारतीय एथलीट्स ने शनिवार को गोल्ड मेडल जीत से शुरूआत की है। दिन का दूसरा गोल्ड नीरज यादव ने जीत लिया है।

 

Asian Para Games 2023. भारत ने शनिवार को अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। नीरज यादव की जीत के बाद भारत के पदकों की संख्या 101 और गोल्ड मेडल की संख्या 27 तक पहुंच गई है। जेवलिन थ्रो के इवेंट में नीरज यादव ने नया गेम रिकॉर्ड बनाते हुए 33.69 मीटर तक थ्रो किया। वहीं, भारतीय एथलीट टेकचंद ने 30.36 मीटर भाला फेंककर अपना व्यक्तिगत रिकॉर्ड बेहतर कर लिया है।

 

Latest Videos

 

Asian Para Games 2023: शनिवार को गोल्डेन शुरूआत

एशियन पारा गेम्स में शनिवार सुबह भारत के लिए स्वर्णिम शुरूआत हुई। पुरूषों के 400 मीटर टी47 इवेंट में दिलीप गावित ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। दिलीप ने 49.48 सेकेंड का समय लिया और भारत के लिए पदक जीता। इस जीत के साथ ही भारत के पदकों की संख्या 100 पहुंच गई है। जबकि गोल्ड मेडल्स की संख्या 26 हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय एथलीट्स ने कुल 17 मेडल जीते थे और पदकों की संख्या 99 तक पहुंचा दी थी। शनिवार सुबह ही भारत ने पदकों का सैकड़ा पूरा कर लिया है।

Asian Para Games 2023: 5वें दिन तक भारत के 99 पदक रहे

शनिवार की सुबह दिलीप गावित ने भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता और भारत के पदकों की संख्या को 100 तक पहुंचा दिया। इससे पहले 5वें दिन भारतीय एथलीट्स ने 17 मेडल जीते और 99 तक आंकड़ा पहुंचा दिया था। जबकि चौथे दिन भारत के पदकों की संख्या 82 रही। भारत ने एशियन पारा गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन करके पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं।

यह भी पढ़ें

Asian Para Games 2023 में भारत ने जीता 100वां पदक, एशियाई खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui