Asian Para Games 2023 में भारत का जलवा निशाद के बाद प्रवीण कुमार ने भी जीता गोल्ड, उन्नी रेनू को मिला कांस्य पदक

Asian Para Games 2023: सोमवार को चीन के हांगझू में चल रहे एशियाई पैरा गेम्स 2023 में पुरुषों की हाई जंप-टी64 प्रतियोगिता में भारत के प्रवीण कुमार ने 2.02 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक जीता।

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय चीन के हांगझू में एशियाई पैरा गेम्स 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारतीय एथलीट का दल शानदार लय में नजर आ रहा है। सोमवार के दिन भारत ने कई मेडल पर निशाना साधा। इसमें हाई जंप टी-47 फाइनल में भारत के निशाद कुमार ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके बाद पुरुषों की हाई जंप टी-64 प्रतियोगिता में भारत के प्रवीण कुमार ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने 2.02 मीटर की अपनी बेस्ट छलांग लगाने के साथ ही भारत के लिए एक और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

भारत के लिए स्वर्णिम सोमवार

Latest Videos

एशियाई पैरा गेम्स 2023 में भारत के लिए सोमवार का दिन स्वर्णिम रहा। एक तरफ जहां भारत ने पांच गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। तो वहीं, चार सिल्वर और तीन कांस्य पदक भी भारत को मिले हैं। इस लिस्ट में टी-64 पुरुष हाई जंप प्रतियोगिता में भारत की ओर से प्रवीण कुमार ने 2.2 मीटर की छलांग के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया। बता दें कि टोक्यो 2021 पैरालंपिक में प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीता था। वहीं, इसी प्रतियोगिता में उन्नी रेनू ने 1.95 मीटर की छलांग के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया है।

303 एथलीट कर रहे भारत का प्रतिनिधित्व

चौथे एशियाई पर गेम्स 2023 में भारत की ओर से 303 एथलीट्स का दल भेजा गया है, जो एशियाई पैरा खेलों में 17 गेम्स में भाग ले रहे हैं। इससे पहले अवनी लेखारा ने आर2 10मीटर एयर राइफल स्टैंड एसएच 1 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं, शैलेश कुमार, प्रणव सुरमा और निशाद कुमार ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

एशियाई पैरा गेम्स 2023 पदक तालिका

प्रवीण कुमार (हाई जंप-टी64 )- गोल्ड

अवनि लेखारा (आर2 10मीटर एयर राइफल स्टैंड एसएच 1)- गोल्ड

शैलेश कुमार (हाई जंप टी63)- गोल्ड

निशाद कुमार (हाई जंप टी 47)- गोल्ड

प्रणव सूरमा (क्लब थ्रो एफ51)- गोल्ड

उन्नी रेनू (हाई जंप-टी64)- सिल्वर

मरियप्पन थंगावेलु (ऊंची कूद टी63)- सिल्वर

धरमबीर (क्लब थ्रो एफ51)-सिल्वर

प्राची यादव (महिला कैनो वीएल2)- सिल्वर

गोविंदभाई रामसिंगभाई (ऊंची कूद टी63)-कांस्य

अमित कुमार (क्लब थ्रो एफ51)- कांस्य

मोनू घनगास (पुरुष शॉट पुट एफ11) -कांस्य

और पढे़ं- Asian Para Games: अंकुर धामा ने जीता गोल्ड, 16.37 मिनट में लगाई 5000 मीटर की दौड़

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts