सार
हांग्जो एशियाई पैरा गेम्स में अंकुर धामा ने 5000 मीटर की रेस में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने 16.37 मिनट में रेस पूरी की।
हांग्जो। चीन के हांग्जो में खेले जा रहे एशियाई पैरा गेम्स 2023 में सोमवार को भारत के अंकुर धामा ने गोल्ड मेडल जीता है। 5000 मीटर की रेस को 16:37.29 मिनट में पूरा कर उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 29 साल के अंकुर धामा अर्जुन पुरस्कार विजेता हैं।
बचपन में चली गई थी अंकुर के आंखों की रोशनी
अंकुर उत्तर प्रदेश के बागपत के खेकड़ा कस्बे के रहने वाले हैं। उनके आंखों की रोशनी बचपन में चली गई थी। अंकुर 2016 रियो पैरालिंपिक में हिस्सा लेने वाले भारत के पहले नेत्रहीन एथलीट थे।
एशियाई पैरा गेम्स 2023 में इन भारतीय खिलाड़ियों ने जीते हैं पदक
- अवनि लेखारा (आर2 10मीटर एयर राइफल स्टैंड एसएच 1)- गोल्ड
- शैलेश कुमार (ऊंची कूद टी63)- गोल्ड
- मरियप्पन थंगावेलु (ऊंची कूद टी63)- सिल्वर
- गोविंदभाई रामसिंगभाई (ऊंची कूद टी63)-कांस्य
- प्रणव सूरमा (क्लब थ्रो एफ51)- गोल्ड
- धरमबीर (क्लब थ्रो एफ51)-सिल्वर
- अमित कुमार (क्लब थ्रो एफ51)- कांस्य
- प्राची यादव (महिला कैनो वीएल2)- सिल्वर
- मोनू घनगास (पुरुष शॉट पुट एफ11) -कांस्य