एशियाई पैरा गेम्स 2023 में सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 73.29 मीटर दूर भाला फेंका। वहीं, पुष्पेंद्र सिंह ने कांस्य पदक जीता है।
हांग्जो। चीन के हांग्जो में खेले जा रहे एशियाई पैरा गेम्स 2023 में बुधवार को भारत को बड़ी कामयाबी मिली। पुरुषों की जेवलिन एफ64 स्पर्धा में पैरा एथलीट सुमित अंतिल ने स्वर्ण पदक जीता। इसी स्पर्धा में पुष्पेंद्र सिंह ने कांस्य पदक जीता।
सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही नया वर्ल्ड और पैरा एशियाई खेलों का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 73.29 मीटर दूर भाला फेंका। पुष्पेंद्र सिंह ने 62.06 मीटर दूर भाला फेंककर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
भारत ने जीते 39 पदक
बुधवार सुबह तक एशियाई पैरा खेलों में भारत ने 10 स्वर्ण, 12 रजत और 17 कांस्य सहित 39 पदक हासिल कर लिए हैं। सुमित अंतिल ने बुधवार को पदकों की शुरुआत की और गोल्ड मेडल जीता। पुष्पेंद्र सिंह को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। महिला वर्ग 4 टेबल टेनिस स्पर्धा में भावना पटेल को चीन की गु जियाओदान से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। मिश्रित युगल बैडमिंटन में भारतीय जोड़ी प्रमोद भगत और मनीषा रामदास ने कांस्य पदक हासिल किया, जबकि पुरुषों की टी35 200 मीटर में नारायण ठाकुर ने कांस्य पदक जीता।