भारतीय शटलरों पर रुपयों की बारिश, जानिए किसको मिला कितना इनाम?

पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ ने 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कारों की घोषणा की है। स्वर्ण पदक विजेता नीतेश कुमार को 15 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 25, 2024 8:02 AM IST / Updated: Sep 25 2024, 01:33 PM IST

नई दिल्ली: पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतने वाले भारत के शटलरों के लिए मंगलवार को भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने कुल 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कारों की घोषणा की। खेलों में भारतीय शटलरों ने 1 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीते थे। 

पुरुष एकल में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीतेश कुमार को ₹15 लाख, रजत पदक जीतने वाले सुहास यथिराज और महिला एकल में रजत पदक विजेता तुलसीमाती मुरुगेशन को ₹10 लाख देने की घोषणा की गई है। महिला एकल में कांस्य पदक जीतने वाली मनीषा रामदास और नित्याश्री शिवण को ₹7.5 लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

Latest Videos

मकाउ बैडमिंटन: त्रीसा-गायत्री की जीत

मकाउ (चीन): मकाउ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की त्रीसा जॉली-गायत्री गोपीचंद ने शानदार शुरुआत की है। मंगलवार को महिला युगल के पहले दौर के मैच में भारतीय जोड़ी ने जापान की अकारी सातो-माया तगुची को 15-21, 21-16, 21-14 से हराया। बुधवार को महिला एकल में तान्या हेमंत, अनुपमा उपाध्याय, इशारानी, पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत, चिराग सेन, समीर वर्मा, मिथुन मंजूनाथ अपना-अपना मुकाबला खेलेंगे।

 

जूनियर सैफ फुटबॉल: भारत को 3-0 से जीत

थिम्पू (भूटान): इस बार अंडर-17 सैफ चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत ने लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले मैच में जीत के बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की करने वाली 5 बार की चैंपियन भारतीय टीम ने ग्रुप चरण के दूसरे मैच में मंगलवार को मालदीव को 3-0 से हरा दिया। 14वें मिनट में सैमसन ने भारत को बढ़त दिलाई। इसके बाद लुंकिम ने 2 गोल दागकर जीत के अंतर को बढ़ाया। इसके साथ ही भारत 6 अंकों के साथ ग्रुप 'ए' में शीर्ष पर रहा। 28 सितंबर को सेमीफाइनल खेला जाएगा।

ज़ोन स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का आगाज़

बेंगलुरु: सिद्धगंगा श्री शिवकुमार स्वामीजी विद्यापीठ ट्रस्ट के सहयोग से बेंगलुरु के चंद्र लेआउट स्थित श्री सिद्धगंगा हायर प्राइमरी स्कूल में सीबीएसई ज़ोन VIII खो खो प्रतियोगिता का सोमवार को आगाज़ हुआ। रामनगर के जिलाधिकारी यशवंत गुरुकार ने इसका उद्घाटन किया। 

इस मौके पर सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय की उप सचिव अनीता जे ससून, अंतरराष्ट्रीय एथलीट अश्विनी अक्कुंजी, विद्यापीठ ट्रस्ट के अध्यक्ष एल. रवेणसिद्धय्या, सचिव बी.एन. चेनप्पा, संयुक्त सचिव एस. मृत्युंजय, कोषाध्यक्ष डॉ. आर. लोकाप्रकाश, शैक्षणिक सलाहकार श्री टी.एस. तुलसीकुमार और प्रधानाध्यापक हंस टी.एम. मौजूद थे। प्रतियोगिता बुधवार को समाप्त होगी। इसमें 136 स्कूलों की 290 टीमों के 3800 एथलीट हिस्सा लेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut