महान बॉक्सर जॉर्ज फोरमैन नहीं रहे, दो बार बने हेवीवेट चैंपियन, 76 साल की उम्र में छोड़ी दुनिया

महान बॉक्सर और कारोबारी जॉर्ज फोरमैन (George Foreman) का निधन 76 साल की उम्र में हो गया है। उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की है। मौत किस वजह से हुई, इसके बारे में नहीं बताया गया है।

 

George Foreman Death: दो बार के हेवीवेट चैंपियन जॉर्ज फोरमैन नहीं रहे। 76 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उन्होंने 45 साल की उम्र में अपना खिताब फिर से पाने के लिए समय को चुनौती दी थी। उनके परिवार ने इंस्टाग्राम पर उनके निधन की पुष्टि की है। मौत का कारण नहीं बताया गया है।

जॉर्ज फोरमैन ने पहली बार 1973 में वर्ल्ड हैवीवेट खिताब जीता था। उन्होंने जो फ्रेजियर को हराकर यह टाइटल अपने नाम किया था। 1973 में वह "रंबल इन द जंगल" में मुहम्मद अली से हार गए थे। उन्होंने 1977 में मुक्केबाजी से दूरी बना ली थी। उन्होंने एक उपदेशक के रूप में आस्था का जीवन अपना लिया था।

Latest Videos

 

 

 

फोरमैन ने खेल इतिहास में सबसे असंभव वापसी में से एक की थी। वह एक दशक बाद रिंग में वापस लौटे। 1994 में 45 साल की उम्र में माइकल मूरर को हराकर हैवीवेट खिताब हासिल किया। वह इतिहास में सबसे उम्रदराज चैंपियन बने थे।

 

 

1960 से 1990 के दशक तक फोरमैन ने की बॉक्सिंग

फोरमैन का बॉक्सिंग करियर कई दशकों का रहा। उन्होंने 1960 के दशक में चक वेपनर से, 70 के दशक में फ्रेजियर और अली से, 80 के दशक में ड्वाइट मुहम्मद कवी से और 90 के दशक में इवांडर होलीफील्ड से मुकाबला किया। रिंग के बाहर कारोबार जगत में भी उन्होंने बड़ी कामयाबी पाई।

फोरमैन को उनके परिवार ने "अच्छाई के लिए ताकत, अनुशासन, दृढ़ विश्वास और अपनी विरासत के रक्षक" के रूप में याद किया है। उन्होंने "समर्पित पति, प्यार करने वाले पिता, दादा और परदादा" बताया है। फोरमैन का प्रभाव मुक्केबाजी से कहीं आगे तक फैला हुआ था। उन्होंने एक ऐसी विरासत छोड़ी जो पीढ़ियों तक कायम रहेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे