Champions League: Barcelona ने Antwerp को 5-0 से हराया, बना डाले कई रिकॉर्ड्स

चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 20 सितंबर 2023 यानि बुधवार को बार्सिलोना बनाम एंटवर्प (Barcelona vs Antwerp) के बीच मैच खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार तड़के 12.30 बजे हुआ, जिसका परिणाम सामने आ चुका है।

Manoj Kumar | Published : Sep 19, 2023 11:39 PM IST

Barcelona vs Antwerp Match Result. चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट का महत्वपूर्ण मैच बार्सिलोना बनाम एंटवर्प (Barcelona vs Antwerp) के बीच बुधवार यानि 20 सितंबर 2023 को खेला गया। यह मैच इस्टाडी ओलंपिक लुईस कंपनियों स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 12.30 बजे खेला गया। मैच का रिजल्ट सामने आ चुका है। इस मुकाबले में बार्सिलोना ने एंटवर्प को 5-0 से हरा दिया है।

चैंपियंस लीग में ग्रुप एच की टीमें

चैंपियंस लीग फुटबला टूर्नामेंट अपने आप में यूरोप का सबसे शानदार टूर्नामेंट है। इसमें जो टीम विनर बनती है उनके खिलाड़ियों पर नोटों की बारिश होती है। फिलहाल चैंपियंस लीग के ग्रुप एच की टीमों में चार टीमें शामिल हैं और सभी टीमें एक से बढ़कर एक है। इनमें सबसे खतरनाक टीम बार्सिलोना है। जबकि पोर्टो, शख्तर और एंटवर्प जैसी टीमें किसी भी वक्त पलटवार करने में सक्षम हैं। आपको बता दें कि बार्लिलोना फुटबाल क्लब ऐसी टीम है, जिसने बहुत सारे टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत को साबित किया है। यह चैंपियंस लीग भी जीत चुकी है और यही वजह है कि सभी टीमों को बार्सिलोना से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

 

 

Barcelona vs Antwerp में क्या है खास

बार्सिलोना हो या फिर एंटवर्प दोनों टीमों की ताकत उनकी स्ट्राइक टीम है। बार्सिलोना की रक्षापंक्ति दुनिया की सबसे मजबूत डिफेंस मानी जाती है। यही कारण है कि दुनिया की दिग्गज फुटबाल टीमें बार्सिलोना के सामने गोल करने में धराशायी हो जाती है। यदि हम सिर्फ पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखें तो बार्सिलोना की ताकत का अंदाजा मिल जाएगा। बार्सिलोना की टीम पिछले 5 में से 2 मैच जीत जुकी है, जबकि दो मैचों में नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। यह टीम 1 मैच ड्रॉ कराने में सफल रही है। वहीं, दूसरी तरफ एंटवर्प की बात करें यह टीम पिछले 5 मैचों में से सिर्फ 1 मैच जीती है जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एंटवर्प की टीम ने 1 मैच ड्रॉ पर खत्म किया है। दोनों टीमों के बीच रायवलरी भी लेकिन खिलाड़ी ऐसे हैं जो किसी भी समय मैच को पलट सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Chamipions League: किलियन एमबापे का चला जादू PSG ने Dortmund 2-0 से हराया

Share this article
click me!