Champions League: मैनचेस्टर सिटी ने रेड स्टार बेलग्रेड को 3-1 से रौंदा, रोमांचक रहा मैच

चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में 20 सितंबर 2023 यानि बुधवार को मैन सिटी बनाम वेना जेदा (Man City vs Crvena Zvezda) के बीच मैच खेला गया। यह मैच भारतीय समयानुसार 12.30 बजे खेला गया, जिसका रिजल्ट सामने आ चुका है।

Man City vs Crvena Zvezda Match Result. फुटबाल की दुनिया में प्रीमियर लीग और चैंपियंस लीग का अलग है जलवा है। इस समय इंग्लैंड में प्रीमियर लीग चल रहा है। वहीं चैंपियंस लीग का भी आगाज हो चुका है। 20 सितंबर 2023 को चैंपियंस लीग में मैन सिटी बनाम रेड स्टार बेलग्रेड यानि वेना जेदा (Man City vs Crvena Zvezda) के बीच मैच खेला गया। इसका परिणाम सामने आ चुका है। इस मैच में मैन सिटी ने रेड स्टार बेलग्रेड को 3-1 से हरा दिया है।

ग्रुप जी में हैं 4 टीमें

Latest Videos

चैंपियंस लीग में यह ग्रुप जी का मुकाबला है, जिसमें कुल चार टीमें हैं। इनमें मैनचेस्टर सिटी, आरबी लीप्जिंग, रेड स्टार बेलग्रेड और यंग बॉयज जैसी टीमें हैं। यह सभी टीमें अभी मैच की शुरूआत कर रही हैं। माना जा रहा है कि इन टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबले होंगे जो कि चैंपियंस लीग की हिस्ट्री में नया अध्याय जोड़ेंगे। प्वाइंट टेबल पर नजर डालेंगे तो इस मैच से पहले तक सभी टीमों के हाथ खाली थे क्योंकि किसी भी टीम ने कोई मुकाबला नहीं खेला है। हालांकि पहले मैच के बाद अंत तालिका में बदलाव हुआ है। जहां दोनों टीमों के मुकाबलों की बात है तो दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिला और सभी ने इस मैच का जमकर लुत्फ उठाया है।

 

 

Man City vs Crvena Zvezda

मैनचेस्टर सिटी ने बीते शनिवार को वेस्ट हैम पर 3-1 से जीत के साथ सीजन में अपनी 100 प्रतिशत जीत वाली शुरुआत बरकरार रखी है। मैन सिटी यहां भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने को लेकर आश्वस्त है। वहीं रेड स्टार बेगग्रेड की बात करें तो यह टीम अपने पिछले तीन मैचों में से दो में हार का सामना कर चुकी है। उनके चैंपियंस लीग अभियान की शुरुआत कठिन रही है लेकिन टीम हमेशा पलटवार करने में सक्षम रही है। यही वजह है कि टीम को भरोसा है कि वह मैन सिटी को मात दे देगी। बेलग्रेड की टीम मैन सिटी को बाहर करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी लेकिन यूरोपीय चैंपियन को अपने ग्रुप की टीमों को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें

Chamipions League: किलियन एमबापे का चला जादू PSG ने Dortmund 2-0 से हराया

Share this article
click me!

Latest Videos

'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun