
Jannik Sinner Birthday Win: दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर जैनिक सिनर ने अपने 24वें जन्मदिन को और खास बनाया। उन्होंने शनिवार, 16 अगस्त को फ्रांस के टेरेंस एटमाने को सीधे सेट में 7-4 और 6-2 से हराकर सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही ये उनकी लगातार 26वीं हार्डकोर सर्फेस पर जीत है और सभी सतह पर 12वीं जीत रही। अब फाइनल में जैनिक सिनर का मुकाबला विंबलडन के फाइनलिस्ट कार्लोस अल्काराज के साथ होने वाला है। विंबलडन 2025 में जैनिक सिनर ने कार्लोस को हराया था।
जैनिक सिनर और फ्रांस के टेरेंस एटमाने के बीच हुए सिनसिनाटी सेमीफाइनल मुकाबले में पहला सेट रोमांचक रहा, दोनों ने इसे ट्राई ब्रेकर तक खींचा। लेकिन सिनर ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 7-4 से सेट जीता। इसके बाद दूसरे सेट को 6-2 से अपने नाम किया और आसानी से ये मैच भी जीत लिया। वहीं, दूसरी तरफ कार्लोस अल्काराज ने फाइनल में अलेक्जेंडर जेवरेव को 6-4 और 6-3 से हराकर लगातार सातवीं बार फाइनल में जगह बनाई है।
और पढे़ं- विंबलडन में अल्काराज का धमाका जारी: तीसरी बार फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास
अब सोमवार, 18 अगस्त 2025 को होने वाले सिनसिनाटी फाइनल के मुकाबले में सबकी नजर दुनिया के दो नंबर वन खिलाड़ी जैनिक सिनर और कार्लोस अल्काराज पर होगी। दोनों का ये लगातार चौथा फाइनल है। इससे पहले विंबलडन 2025 में दोनों की भिड़ंत हुई थी, जहां सिनर ने अल्कारज को हराया था। इस बार फिर से ये टक्कर देखने लायक होगी। बता दें, कि सिनसिनाटी 2025 में कार्लोस अल्काराज का सफर आसान नहीं रहा, उन्हें कई बार कड़ी चुनौती मिली। एक मैच में 15 अनफोर्स्ड एरर और 3 डबल फॉल्ट के बावजूद उन्हें जीत मिली, जबकि जैनिक सिनर ने क्वार्टर फाइनल में फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे को 6-0 और 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। उनकी ये जीत दर्शाती है कि वो भी अपने करियर के टॉप फॉर्म में चल रहे हैं।