नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी ने क्यों छोड़ा 1.5 करोड का जॉब ऑफर? पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Published : Aug 16, 2025, 09:15 AM IST
Neeraj chopra wife himani mor

सार

Neeraj Chopra Wife Himani Mor: ओलंपिक पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा की बीवी हिमानी मोर के बारे में उनके पिता चांद मोर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हिमानी ने USA में स्पोर्ट्स से जुड़ी एक ऑफर को नकार दिया। वो एक प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर रहीं हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा इस समय सुर्खियों में आ गए हैं और इसके पीछे की बड़ी वजह उनकी पत्नी हिमानी मोर है। जी हां, दोनों की शादी इसी साल जनवरी, 2025 में हुई थी। करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में नीरज ने हिमानी संग साथ फेरे लिए। इसी बीच नीरज की पत्नी ने एक शादी के बाद एक बड़ा कदम उठाया है। हिमानी के पिता ने उनके द्वारा उठाए गए कदम की पुष्टि भी की है। हिमानी ने टेनिस से दूर होने और अपने खेल से जुड़े रहने का अलग रास्ता अपनाया और इसके ऊपर ध्यान देने का प्रण लिया। इसके लिए हिमानी ने 1.5 करोड़ रुपए जैसे बड़े ऑफर को नकार दिया।

नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर कहां से पढ़ी हैं?

गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर एक फॉर्मर टेनिस खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने अमेरिका के साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स प्रबंधन की पढ़ाई पूरी की है और न्यू हैम्पशायर के फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स एंड फिटनेस से MBA की डिग्री हासिल कर चुकी हैं। इसके अलावा हिमानी ने अमेरिका में एक विमेंस टीम के अस्सिटेंट कोच और प्रबंधन के तौर पर भी काम किया है।

ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra Classic Highlights: नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में 86.18 मीटर भाला फेंककर जीता खिताब

हिमानी मोर ने 1.5 करोड़ के ऑफर को क्यों ठुकराया?

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, हिमानी मोर के पिता चांद मोर ने अपनी बेटी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि हिमानी ने इस वर्ष मई महीने में अपनी डिग्री कंप्लीट की थी। फिर शादी के बाद टेनिस से दूर होने का निर्णय कर लिया था। रिपोर्ट में यह पता चला है कि नीरज की पत्नी हिमानी ने 1.5 करोड़ रुपए की नौकरी के प्रस्ताव को सेलेक्ट नहीं किया था।

डायमंड लीग मीटिंग का हिस्सा नहीं हैं नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा डायमंड लीग मीटिंग का पार्ट नहीं बन रहे हैं। 16 अगस्त 2025 से यह लीग पोलैंड के सिलेसिया में होगी। इस प्रतियोगिता में नीरज और पाकिस्तान के ओलिंपिक चैंपियन खिलाड़ी अरशद नदीम का आमना-सामना होना था। लेकिन, दोनों खिलाड़ी ने इस लीग का पार्ट बनने से इनकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड रैंकिंग में फिर चमके नीरज चोपड़ा, पाकिस्तान के अरशद नदीम को मिला ये स्थान

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा