
India To Host Commonwealth Games 2030: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय ओलंपिक संघ ने भारत की मेजबानी की दावेदारी को मंजूरी दे दी है। अब भारत को 31 अगस्त तक सभी जरूरी दस्तावेज ओलंपिक संघ को भेजने होंगे। बता दें कि अहमदाबाद को राष्ट्रमंडल खेल 2030 के लिए पसंदीदा जगह में चुना गया है। इतना ही नहीं 2036 ओलंपिक खेलों के लिए भी भारत को प्रमुख दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। ये खेल जगत में भारत के लिए एक बड़ा मौका है।
भारत ने आखिरी बार 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी। अब भारत 20 साल बाद दोबारा इन खेलों की मेजबानी करके पूरी दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ना चाहता है। भारतीय खेल मंत्रालय ने इस आयोजन के लिए अहमदाबाद को चुना है, जबकि पिछली बार दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया गया था। बता दें कि इसी साल मार्च में भारत ने 2030 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए मेजबानी करने पर अपनी रुचि व्यक्त की थी। इस दौड़ में कनाडा भी भारत के साथ था, लेकिन कनाडा को छोड़ अब भारत को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। कॉमनवेल्थ गेम्स के निदेशक डेरेन हॉल की टीम ने अहमदाबाद का दौरा भी किया। अब इस महीने के आखिर तक इसकी पूरी रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।
फौजी पिता, क्रिकेटर बच्चे: इन 6 खिलाड़ियों के पिता रह चुके हैं भारतीय सेना में अफसर
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अनुसार, भारत भविष्य में कई बड़े एथलेटिक्स टूर्नामेंट की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है। वर्ल्ड एथलेटिक्स के उपाध्यक्ष और पूर्व AFI हेड आदिल सुमरिवाला ने बताया कि भारत 2029 और 2031 की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी की बोली लगाने की भी तैयारी कर रहा है। जिसके लिए भुवनेश्वर और अहमदाबाद को मेजबान शहर के रूप में चुना गया है। बता दें कि हाल ही में भुवनेश्वर में कॉन्टिनेंटल टूर का आयोजन भी किया गया था। वहीं, ओलंपिक 2036 के लिए भी भारत ने मेजबानी की रुचि दिखाई है।