
Ronaldo Georgina Engagement: दुनिया में जब भी किसी मशहूर फुटबॉलर का जिक्र होता है, तो जहन में पहला नाम पुर्तगाल और सउदी अरब के फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का आता है, जो अपने खेल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं। पांच बच्चों के पिता होने के बाद भी रोनाल्डो ने आज तक शादी नहीं की है, लेकिन अब फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्स के साथ जल्द ही शादी करने वाले हैं। दोनों ने सगाई कर ली है, उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सगाई की अंगूठी की पिक्चर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।
रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्स ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में रोनाल्डो और जॉर्जिना का हाथ नजर आ रहा है। जॉर्जिना ने अपनी रिंग फिंगर में बहुत बड़े ओवल शेप के डायमंड की रिंग पहनी हुई है और इसे पोस्ट करते हुए लिखा है- हां, मैंने कर ली है। सोशल मीडिया पर जॉर्जिना की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। 7.5 मिलियन से ज्यादा लोग इस तस्वीर को लाइक कर चुके हैं और उन्हें ढेर सारी बधाई भी दे रहे हैं।
और पढे़ं- ऐसी वैसी नहीं 75 करोड़ की बुगाटी कार के मालिक है रोनाल्डो ...
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जॉर्जिना रॉड्रिग्ज को जो रिंग पहनाई है उसमें ओवल शेप का बड़ा सा चमचमाता डायमंड लगा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस रिंग कीमत 20 लाख डॉलर से लेकर 41 लाख डॉलर तक हो सकती है। यानी कि भारतीय रुपए अनुसार इस रिंग की कीमत 17 करोड़ से लेकर 41 करोड़ तक है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रिंग में 30 कैरेट का डायमंड लगा है।
ये भी पढे़ं- बेहद हॉट है इस खिलाड़ी की ये गर्लफ्रेंड, 3 प्रेमिकाओं से है 4 बच्चे, कपड़ों के शोरूम में हुई थी अंखिया चार
बता दें, कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 2016 में गुच्ची के स्टोर में जॉर्जिना से मुलाकात हुई थी, उस समय वह ब्रांड के लिए सेल्स असिस्टेंट का काम करती थीं। दोनों ने 8 साल तक एक दूसरे को डेट किया, जॉर्जिना के साथ रोनाल्डो के चार बच्चे भी हैं। इससे पहले रोनाल्डो का एक बड़ा बेटा जूनियर रोनाल्डो भी है। जॉर्जिना के साथ 2017 में रोनाल्डो को ट्विंस बच्चे ईवा और माटेओ पैदा हुए। इसके बाद 2017 में उनकी बेटी अलाना और 2022 में बेला का जन्म हुआ। बेला के साथ रोनाल्डो का एक बेटा भी पैदा हुआ था, लेकिन उसकी मौत जन्म के तुरंत बाद ही हो गई थी।