कोपा लिबर्टाडोर्स मैच में रियल मेड्रिड के दिग्गज की किक से टूटा अर्जेंटीना के डिफेंडर Luciano Sanchez का पैर, चोट देने के बाद रोने लगे Marcelo

Published : Aug 02, 2023, 02:58 PM ISTUpdated : Aug 02, 2023, 03:02 PM IST
Luciano-Sanchez-injury

सार

कोपा लिबर्टाडोर्स मैच के दौरान ब्यूनस आयर्स में मंगलवार को अर्जेंटीना जूनियर्स के डिफेंडर लुसियानो संचेज का पैर टूट गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: मंगलवार को ब्यूनस आयर्स में कोपा लिबर्टाडोर्स में फुटबॉल क्लब का मैच हुआ। इस दौरान 29 वर्षीय लुसियानो संचेज को गंभीर चोट आ गई। दरअसल, मैच के दौरान रियल मेड्रिड के दिग्गज खिलाड़ी मार्सेलो ने बॉल को लपकने के लिए ऐसी किक मारी के अर्जेंटीना के खिलाड़ी का पैर अजीब तरह से मुड़ गया और उनकी पिंडली में गंभीर चोट आ गई। बताया जा रहा है कि चोट के चलते अर्जेंटीना के खिलाड़ी लुसियानो संचेज कम से कम 8 से 12 महीने तक के लिए बाहर हो गए हैं।

जब दर्द से तड़पता दिखा अर्जेंटीना का खिलाड़ी

29 वर्षीय अर्जेंटीना के जूनियर प्लेयर लुसियानो संचेज मंगलवार को कोपा लिबर्टाडोर्स मैच के दौरान गोल को बचाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान 56वें मिनट में मार्सेलो जो अक्सर अपने फुट वर्क के लिए जाने जाते हैं संचेज के सामने पैंतरेबाजी कर रहे थे और बॉल को उनके पास से निकाल कर ले गए, जिसके चलते संचेज का पैर अजीब ढंग से मुड़ गया और वह पिच पर ही गिर पड़े। दर्द से तड़पता खिलाड़ी जोर जोर से चिल्ला रहा था, जिसके चलते दोनों ही टीम के खिलाड़ी काफी चिंतित थे। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस घटना का वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें संचेज दर्द से कहराते हुए नजर आ रहे हैं, तो वही मार्सेलो के आंखों में भी आंसू नजर आए, क्योंकि उनकी किक के चलते ही खिलाड़ी का पैर मुड़ गया था।

 

 

फ्लुमिनेंस एफसी के स्टार खिलाड़ी मार्सेलो ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 'आज मुझे मैदान के अंदर एक बहुत ही कठिन पल का अनुभव करना पड़ा। दुर्घटनावश एक साथी घायल हो गया। मैं आपके ठीक होने की कामना करता हूं।'

दोबारा होगा दोनों टीमों की मुकाबला

मंगलवार को हुए कोपा लिबर्टाडोर्स के मैच में दोनों टीमों ने एक-एक की बराबरी पर यह खेल खत्म किया। बता दें कि राउंड ऑफ 16 मैच के 14वें मिनट में गैब्रियल एवलोस ने  शुरुआती गोल किया। इसके बाद अर्जेंटीना ने एक गोल दागकर बराबरी की और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए अगले मंगलवार को माराकाना स्टेडियम में फिर से दोनों टीमें आमने-सामने होगी।

और पढ़ें- कोहली से लेकर धोनी तक अगर साधु होते ये 10 क्रिकेटर तो कैसे दिखते- Pics

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा