IPL Auction 2026: वो 5 धुरंधर जिनके ऊपर CSK लुटा सकती है करोड़ों

Published : Nov 25, 2025, 02:11 PM IST

IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन होने में अब सिर्फ 20 दिन का समय रह गया है। ऐसे में सभी टीमों ने कमर कस ली है। चेन्नई सुपर किंग्स भी एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। इन 5 खिलाड़ियों पर टीम की नजरें होने वाली हैं। 

PREV
17
IPL Auction 2026 का आयोजन

इंडियन प्रीमीयर लीग का 19वां सीजन ऑक्शन के लिए तैयारी हो चुका है। 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी नीलामी होने वाला है। 15 नवंबर से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन कर लिया है। अब बस नीलामी में बोली लगना बाकी रह गया है।

27
CSK इन 5 को करेगी टारगेट

चेन्नई सुपर किंग्स का पिछला सीजन बेकार गया था। ऐसे में 5 बार की चैंपियन टीम एक बार फिर एक्शन मोड़ में आ गई है। संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किया है, जबकि रवींद्र जडेजा और सैम करन को दिया है। अब फ्रेंचाइजी की नजरें मिनी ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती हैं।

37
ग्लेन मैक्सवेल

चेन्नई सुपर किंग्स के निशाने पर सबसे बड़ा शिकार ग्लेन मैक्सवेल के रूप में है। आईपीएल 2026 के लिए पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को रिलीज कर दिया है और अब वो ऑक्शन में उतर रहे हैं। सीएसके को जडेजा और करन की गैरमौजूदगी में एक अच्छे ऑलराउंडर की तलाश है, जिसमें ग्लेन अच्छे फिट हो सकते हैं। बल्ले से अकेले दम पर मैच पलटना जानते हैं।

47
आंद्रे रसल

लिस्ट में आंद्रे रसल इस नीलामी के बड़े खिलाड़ी हैं, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स टारगेट कर सकती हैं। सीएसके बतौर फिनिशर के तौर पर रसल को खरीद सकती है। केकेआर से इस धुआंधार बल्लेबाज को रिलीज कर दिया गया है, जो 2014 से खेल रहे थे। इनके पास किसी भी ग्राउंड पर लंबे छक्के जड़ने की काबिलियत है। कुछ ऐसे ही बल्लेबाज की जरूरत सीएसके को भी है।

57
कैमरून ग्रीन

सूची में एक और धाकड़ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का नाम है, जो मिनी ऑक्शन में उतरने वाले हैं। आईपीएल 2025 में चोटिल होने के चलते पूरे सीजन से बाहर थे। उससे पहले 2024 में आरसीबी के लिए खेल रहे थे। अब उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में जोड़ सकती है। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के पास गेंद और बल्ले से दम दिखाने की पूरी क्षमता है।

67
रवि बिश्नोई

रवींद्र जडेजा के जाने के बाद चेन्नई को एक अच्छे स्पिन गेंदबाज की तलाश है, जिसकी कमी रवि बिश्नोई पूरी कर सकते हैं। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इस स्पिनर को बाहर कर दिया है। इनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव है। इसके अलावा ये मिडिल ओवरों में विकेट लेने की क्षमता रखते हैं।

77
लियम लिविंगस्टन

लियम लिविंगस्टन भी एक बेहतर ऑलराउंडर माने जाते हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। पिछला सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे थे और फाइनल में अच्छी बल्लेबाजी की थी। लेकिन, इसके बावजूद टीम ने रिलीज कर दिया। ऐसे में अब ऑक्शन में आते ही सीएसके इन्हें निशाने पर ले सकती है। इस फ्रेंचाइजी को अनुभवी खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा रहता है।

Read more Photos on

Recommended Stories