PM Modi Birthday: भारतीय खिलाड़ियों के साथ 8 यादगार तस्वीरें, जो जीत लेंगी दिल

Published : Sep 17, 2025, 08:43 AM IST

PM Modi with Indian Players: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 75 वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी ने हमेशा खेलों को सपोर्ट किया है। उनके जन्मदिन के मौके पर आइए देखते हैं भारतीय खिलाड़ियों के साथ उनकी 8 तस्वीरें...

PREV
18
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद पीएम हाउस पहुंचे क्रिकेटर

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से मिलकर उन्हें T20 की ट्रॉफी डेडिकेट की थी। इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ से लेकर बीसीसीआई के पूर्व प्रेजिडेंट रोजर बिन्नी और जय शाह भी वहां मौजूद थे।

और पढ़ें- Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान में असली चैंपियन कौन? जानें एशिया कप का अब तक का रिकॉर्ड

28
ODI वर्ल्ड कप हार के बाद पीएम ने बढ़ाया हौसला

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद भी वो ट्रॉफी से चूक गई और ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद पीएम मोदी खुद इंडियन ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और भारतीय क्रिकेटर्स का हौसला बढ़ाया। इस फोटो में वो विराट कोहली और रोहित शर्मा का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।

38
बुमराह से हाथ मिलाते नजर आए पीएम मोदी

ओडीआई वर्ल्ड कप के दौरान पीएम मोदी भारतीय क्रिकेटर्स के ड्रेसिंग रूम में उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभी क्रिकेटर से बात की। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से हैंडशेक करते हुए पीएम मोदी की ये तस्वीर खूब पसंद की गई थी।

48
पंत की तारीफ, शमी को लगाया गले

वनडे वर्ल्ड कप के दौरान जब पूरी भारतीय टीम मायूस थी, तो पीएम मोदी ने बड़े होने के नाते सभी क्रिकेटर्स का हौसला बढ़ाया। इस दौरान वो मोहम्मद शमी को गले लगाते हुए नजर आए। वहीं, दूसरी तस्वीर में वो ऋषभ पंत के साथ गपशप करते हुए दिख रहे हैं।

58
गोल्डन ब्वॉय के साथ पीएम मोदी

टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पीएम मोदी से मुलाकात की और अपना जैवलिन भी उन्हें गिफ्ट किया। नरेंद्र मोदी ने पीएम हाउस में सभी के लिए एक लंच ऑर्गेनाइज किया था।

68
पीवी सिंधु को खिलाई आइसक्रीम

टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए उन्होंने आइसक्रीम छोड़ दी थी। लेकिन मेडल जीतने के बाद वो आइसक्रीम जरूर खाएंगी, तब पीएम मोदी ने उनके लिए आइसक्रीम मंगवाई थी।

78
भारतीय हॉकी खिलाड़ियों के साथ पीएम मोदी

ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद भारतीय हॉकी खिलाड़ियों के साथ भी पीएम मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान कप्तान मनप्रीत सिंह और गोलकीपर पी.आर.श्रीजेश उनके साथ पोज करते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें- PM Modi 75th Birthday: पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन आज, मध्य प्रदेश में मिलेंगी बड़ी सौगातें, जश्न की हो रही खास तैयारी

88
एमएस धोनी और उनकी वाइफ के साथ पीएम मोदी

2009 में जब पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। इस दौरान पीएम मोदी उनके साथ नजर आए। वहीं, उनकी वाइफ साक्षी धोनी भी येलो कलर की साड़ी में दिखी थी।

Read more Photos on

Recommended Stories