फुटबॉल के वो 5 आईकॉनिक मोमेंट्स जिन्हें दुनिया कभी नहीं भूलेगी

Published : Aug 20, 2025, 06:54 PM IST

Iconic Football Moments: दुनिया में फुटबॉल को खूब पसंद किया जाता है। फील्ड और ऑफ फील्ड आजतक कई ऐसे एवरग्रीन मोमेंट हुए है, जिसे कभी कोई नहीं भूला जा सकता है। आइए आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच मोमेंट के बारे में जो हमेशा याद किए जाते हैं... 

PREV
15
हैंड ऑफ गॉड शॉट

1986 फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान अर्जेंटीना बनाम इंग्लैंड मैच में माराडोना ने अपने हाथों से एक गोल किया था, जिसे हैंड ऑफ गॉड शॉट कहा गया। इस गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने इंग्लैंड को 2-1 हराकर ये मैच और बाद में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में माराडोना ने 5 खिलाड़ियों को ड्रिबल करके शानदार गोल किया था। इस गोल को गोल ऑफ द सेंचुरी कहा जाता है।

और पढ़ें- 28 साल, 4 क्लब, 1390 मैच: ये फुटबॉलर बना फुटबॉल का आयरनमैन

25
जिनेदिन जिदान का वॉली गोल

2002 चैंपियंस लीग फाइनल मुकाबले में रियल मैड्रिड और बायर लेवरकुसेन के बीच हुए मुकाबले में जिनेदिन जिदान का लेफ्ट फुट से किया गया गोल आज भी फुटबॉल के फील्ड पर किए गए सबसे दिलचस्प गोलों में गिना जाता है। इसे वॉली गोल कहा जाता है।

35
2005 चैंपियंस लीग फाइनल

एसी मिलान और लिवरपूल के बीच खेले गए चैंपियंस लीग फाइनल 2005 में लिवरपूल 0-3 से एसी मिलान से पीछे था, लेकिन दूसरे हाफ में 3 गोल पेनाल्टी में करके उसने शानदार जीत दर्ज की।

45
लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतना

साल 2022 कतर फाइनल मुकाबले में लियोनेल मेसी का अधूरा सपना पूरा हुआ। अर्जेंटीना ने 36 साल बाद फुटबॉल वर्ल्ड कप का खिताब जीता। इस मैच में अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराया। इसे फुटबॉल का फेरीटाले एंडिंग कहा जाता है।

ये भी पढे़ं- स्टाइल और ग्लैमर में No.1 हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो की GF, See Pics

55
लगातार पांच वर्ल्ड कप खेलने वाले पहले खिलाड़ी

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में रोनाल्डो ने इतिहास रचते हुए लगातार पांच बार वर्ल्ड कप खेलने का खिताब अपने नाम किया। वो 5 वर्ल्ड कप के सभी मैच गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। उन्हें फुटबॉल का लीजेंड और गोट (ग्रेटेस्ट का ऑल टाइम) के नाम से जाना जाता है।

Read more Photos on

Recommended Stories