लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा को निराशा लेकिन किया सीजन का बेस्ट प्रदर्शन

अंतिम प्रयास में 89.49 मीटर दूर भाला फेंक कर नीरज ने दूसरा स्थान पक्का किया। आज सभी की निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि क्या नीरज 90 मीटर का आंकड़ा पार कर पाएंगे।

Sushil Tiwari | Published : Aug 23, 2024 4:34 AM IST

लुसाने: हैट्रिक के लक्ष्य के साथ लुसाने डायमंड लीग में उतरे भारत के नीरज चोपड़ा को दूसरा स्थान मिला। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स पहले स्थान पर रहे। भारतीय समयानुसार सुबह 12.22 बजे भाला फेंक प्रतियोगिता शुरू हुई। अंतिम प्रयास में 89.49 मीटर दूर भाला फेंक कर नीरज ने दूसरा स्थान पक्का किया। 
90.61 मीटर दूर भाला फेंक कर एंडरसन पीटर्स डायमंड लीग के मुकाबले में पहले स्थान पर रहे। पेरिस ओलंपिक के बाद नीरज का यह पहला प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। लुसाने डायमंड लीग में नीरज के चैंपियन बनने की उम्मीद थी। दूसरे स्थान पर रहने के बावजूद यह इस सीजन में नीरज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। शुरुआत में नीरज को फॉर्म में आने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पहले पांच प्रयासों में नीरज ने 82.10, 83.21, 83.13, 82.34, 85.58 मीटर दूर भाला फेंका। छठे प्रयास में उन्होंने 89.49 मीटर दूर भाला फेंका और दूसरे स्थान पर पहुंचे।

पेरिस ओलंपिक में हाथ से निकल चुके स्वर्ण की कसर पूरी करने और लुसाने में हैट्रिक बनाने उतरे नीरज को दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। पेरिस में पाकिस्तान के अरशद नदीम से स्वर्ण गंवाने वाले नीरज के लिए लुसाने में भी मुकाबला आसान नहीं था। अरशद नदीम भले ही लुसाने में नहीं खेले, लेकिन पेरिस ओलंपिक फाइनल में जगह बनाने वाले शीर्ष छह में से पांच एथलीट नीरज के साथ मैदान में थे। कांस्य पदक विजेता ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, चेक गणराज्य के जैकब वडलेज और जर्मनी के जूलियन वेबर ने नीरज को कड़ी टक्कर दी।

Latest Videos


इस सीजन में अपना सर्वश्रेष्ठ 89.45 मीटर दूर भाला फेंक कर नीरज ने पेरिस में रजत पदक जीता था। आज सभी की निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि क्या नीरज 90 मीटर का आंकड़ा पार कर पाएंगे। अंतिम समय में नीरज ने लुसाने डायमंड लीग में भाग लेने की इच्छा जताई थी। इसके बाद आयोजकों ने प्रतिभागियों की सूची अपडेट की।

ओलंपिक के दौरान चोट से जूझ रहे नीरज की सर्जरी होगी, ऐसी खबरें थीं, लेकिन अब संकेत मिले हैं कि नीरज सीजन के अंत में ही सर्जरी कराएंगे। 2022 और 2023 में नीरज ने लुसाने डायमंड लीग में जीत हासिल की थी। 2023 में 87.66 मीटर दूर भाला फेंक कर नीरज पहले स्थान पर रहे थे, जबकि 2022 में उन्होंने 89.08 मीटर दूर भाला फेंका था।

इस सीजन की डायमंड लीग में 14 अंकों के साथ जैकब वडलेज पहले स्थान पर हैं। 13 अंकों के साथ एंडरसन पीटर्स दूसरे स्थान पर हैं। अब पहला स्थान हासिल करने के बाद एंडरसन के अंक भी बढ़ गए हैं। इस सीजन में सिर्फ दोहा डायमंड लीग में खेलने वाले नीरज के सात अंक हैं।  शीर्ष छह स्थानों पर रहने वाले छह एथलीट सितंबर में होने वाले डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया