दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का कमाल, जैवलिन थ्रो में अपने नाम किया सिल्वर

दोहा डायमंड लीग 2024 में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। प्रतियोगिता में नीरज ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क। दोहा डायमंड लीग 2024 में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक बार फिर चमके हैं। नीरज ने दोहा में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रतियोगिता में नीरज ने सिल्वर मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज 88.36 मीटर के शानदार प्रदर्शन के साथ दूसरे स्थान पर रहे। नीरज के बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें ढेरों बधाइयां भी मिल रही हैं। 

सिर्फ दो सेंटीमीटर से गोल्ड पाने से चूके  
नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में सिर्फ दो सेंटीमीटर के अंतर से गोल्ड पाने से चूक गए। नीरज ने 88.36 मीटर दूरी तक भाला फेंका जबकि याकूब वालेश का जैवलिन उनसे महज दो सेंटीमीटर आगे 88.38 मीटर पर पहुंचा। ऐसे में इतने कम मार्जिन से पीछे रह जाने के कारण नीरज को सिल्वर मेडल से संतो करना पड़ा। 

Latest Videos

पढ़ें जैवलिन थ्रो का नया सुपरस्टार: नीरज चोपड़ा के लिए बन सकता है कड़ी चुनौती, 19 साल की उम्र में फेंका 90 मी भाला

दो बार के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स को मिला ब्रॉन्ज
जैवलिन थ्रो में दो बार से वर्ल्ड चैंपियन रहे एंडरसन पीटर्स यहां तीसरे स्थान पर रहे। 86.62 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उन्हें कांस्य पदक हासिल हुआ। वहीं प्रतियोगिता में भाग ले रहे भारतीय किशोर जेना का डायमंड लीग में डेब्यू निराशाजनक रहा। वह प्रतियोगिता में जैवलिन थ्रो में तीन राउंड के बाद बाहर हो गए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 76.31 मीटर रहा। 10 खिलाड़ियों में तीन-तीन थ्रो के बाद वह नौवें स्थान पर रहे।

पेरिस में होगी अगली डायमंड लीग  
अगली डायमंड लीग पेरिस में आयोजित हो रही है। इसमें भी मेंस का जैवलिन थ्रो कॉम्पटीशन होना है। प्रतियोगिता 7 जुलाई को होगी। वालेश ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर और 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। इन दोनों प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh