Durand Cup: मुंबई सिटी को हराकर डूरंड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा मोहन बागान

मोहन बागान (Mohun Bagan) फुटबाल टीम ने डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल (Durand Cup Quarterfinal) में मुंबई सिटी को हरा दिया है और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

 

Mohun Bagan Beat Mumbai City. 27 अगस्त यानि रविवार को कोलकाता में डूरंड कप फुटबाल टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मुकाबल खेला गया। इसमें मोहन बागान की टीम ने मुंबई सिटी को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। मोहन बागान ने यह मुकाबला 3-1 से जीत लिया है। मोहन बागान की तरफ से जेसन कमिंस, मनवीर सिंह और अनवर अली ने गोल दागे। वहीं, मुंबई सिटी की तरफ से एकमात्र गोल जॉर्ज पेरेयरा डियाज ने किया।

कैसा रहा मोहन बागान बनाम मुंबई सिटी का मैच

Latest Videos

मोहन बागान एसजी ने पॉजिटिव नोट के साथ मैच की शुरूआत की लेकिन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। पहले 30 मिनट के खेल में मुंबई सिटी ने पहला गोल दागकर मोहन बागान पर बढ़त बना ली। लेकिन कुछ ही देर के बाद मोहन बागान की टीम ने वापसी करते हुए शानदार गोल किया। मनवीर सिंह के इस गोल की बदौलत मोहन बागान ने बराबरी कर ली। इसके बाद 63वें मिनट में अनवर अली ने गोल करके मोहन बागान को बढ़त दिला दी।

 

 

हाफ टाइम के बाद मोहन बागान ने दर्ज की जीत

पहले हाफ तक तो मुंबई सिटी की टीम ही हावी रही लेकिन दूसरे हाफ में मोहन बागान की टीम ने पलटवार किया और जबरदस्त तरीके से एक के बाद एक दो गोल दाग दिए। बढ़त बनाने के बाद भी मोहन बागान की टीम ने रूकने का नाम नहीं लिया और 3-1 से मुकाबले को जीत लिया। जब मोहन बागान ने अटैक शुरू किया तब मुंबई टीम हताश हो गए। अंत में अनवर अली ने हेडर के जरिए जब गोल किया तो मुंबई की टीम पूरी तरह से पस्त हो गई। यह मैच जीतने के बाद मोहन बागान की टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है।

यह भी पढ़ें

World Athletics Championship में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल, दूसरे प्रयास में ही साधा सोने पर निशाना- देखें यह विनिंग वीडियो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts