Durand Cup: मुंबई सिटी को हराकर डूरंड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा मोहन बागान

Published : Aug 28, 2023, 01:20 AM IST
durand cup

सार

मोहन बागान (Mohun Bagan) फुटबाल टीम ने डूरंड कप के क्वार्टर फाइनल (Durand Cup Quarterfinal) में मुंबई सिटी को हरा दिया है और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। 

Mohun Bagan Beat Mumbai City. 27 अगस्त यानि रविवार को कोलकाता में डूरंड कप फुटबाल टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मुकाबल खेला गया। इसमें मोहन बागान की टीम ने मुंबई सिटी को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। मोहन बागान ने यह मुकाबला 3-1 से जीत लिया है। मोहन बागान की तरफ से जेसन कमिंस, मनवीर सिंह और अनवर अली ने गोल दागे। वहीं, मुंबई सिटी की तरफ से एकमात्र गोल जॉर्ज पेरेयरा डियाज ने किया।

कैसा रहा मोहन बागान बनाम मुंबई सिटी का मैच

मोहन बागान एसजी ने पॉजिटिव नोट के साथ मैच की शुरूआत की लेकिन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। पहले 30 मिनट के खेल में मुंबई सिटी ने पहला गोल दागकर मोहन बागान पर बढ़त बना ली। लेकिन कुछ ही देर के बाद मोहन बागान की टीम ने वापसी करते हुए शानदार गोल किया। मनवीर सिंह के इस गोल की बदौलत मोहन बागान ने बराबरी कर ली। इसके बाद 63वें मिनट में अनवर अली ने गोल करके मोहन बागान को बढ़त दिला दी।

 

 

हाफ टाइम के बाद मोहन बागान ने दर्ज की जीत

पहले हाफ तक तो मुंबई सिटी की टीम ही हावी रही लेकिन दूसरे हाफ में मोहन बागान की टीम ने पलटवार किया और जबरदस्त तरीके से एक के बाद एक दो गोल दाग दिए। बढ़त बनाने के बाद भी मोहन बागान की टीम ने रूकने का नाम नहीं लिया और 3-1 से मुकाबले को जीत लिया। जब मोहन बागान ने अटैक शुरू किया तब मुंबई टीम हताश हो गए। अंत में अनवर अली ने हेडर के जरिए जब गोल किया तो मुंबई की टीम पूरी तरह से पस्त हो गई। यह मैच जीतने के बाद मोहन बागान की टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है।

यह भी पढ़ें

World Athletics Championship में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल, दूसरे प्रयास में ही साधा सोने पर निशाना- देखें यह विनिंग वीडियो

 

PREV

Recommended Stories

'कोलकाता शर्मसार, दुनियाभर में बेइज्जती'…मेसी इवेंट में बवाल पर भड़की BJP, ममता बनर्जी की पार्टी भी नाराज
Lionel Messi India Tour: कोलकाता GOAT इवेंट का आयोजक गिरफ्तार, मुख्यमंत्री ने मांगी माफी