EPL 2024-25 आर्सेनल ने एस्टन विला को दी मात, ट्रॉसर्ड, पार्टे और राया बने हीरो

ईपीएल 2024-25 में आर्सेनल ने पिछले सीजन की विजेता एस्टन विला को 2-0 से हराया। ट्रॉसार्ड, पार्टे और राया के बेहतरीन खेल से आर्सेनल ने जीत हासिल की। आर्सेनल ने शुरू से ही आक्रमण का रवैया अपनाया, जिससे एस्टन विला दबाव में आ गया।

स्पोर्ट्स डेस्क। ईपीएल 2024-25 में आर्सेनल की टीम ने पिछले सीजन की विजेता एस्टन विला के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है। मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए आर्सनल ने 2-0 के स्कोर से मैच अपने नाम कर लिया। ट्रॉसार्ड, पार्टे और राया के बेहतरीन खेल से टीम को यह जीत हासिल की है। आर्सेनल ने शुरू से ही आक्रमण का रवैया अपानाया रहा जिसके चलते एस्टन विला के खिलाड़ी दबाव में आ गए। 

शुरुआत से आक्रमण के मूड में थी आर्सनल
आर्सेनल ने शुरुआत से एस्टन विला के खिलाफ आक्रमण की रणनीति बना रखी थी। खेल शुरू होने के साथ ही आर्सेनल के खिलाड़ी एस्टन टीम के पास बॉल नहीं जाने दे रहे थे। डेक्लान राइस ने गेब्रियल मार्टिनेली के एक तेज प्रयास के साथ विला के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज को भी टेस्ट कर लिया।

Latest Videos

पढ़ें आखिरी मिनट में गोल ने ब्राइटन को दिलाई मैनचेस्टर यूनाइटेड पर जीत

हॉफ मैच तक स्कोर 0-0 पर था
मैच फर्स्ट हॉफ तक काफी संघर्षपूर्ण रहा। दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं किया गया था। हालांकि आर्सेनल की टीम अच्छे खेल के बाद भी कोई गोल नही कर सकी थी। एल्टन विला के खिलाड़ियों ने अच्छा डिफेंस किया। कई बार मामला काफी क्लोज था। जैसे-जैसे हाफ आगे बढ़ा विला ने अटैकिंग तेवर दिखाने शुरू किए। मॉर्गन रॉजर्स ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन गोल करने में असफल रहे। लियोन बेली के बेहतरीन शॉट को भी आर्सेनल के गोलकीपर डेविड राया ने पकड़ लिया।   

ट्रॉसर्ड, पार्टे और राया बने जीत के हीरो
आर्सेनल की जीत के हीरो रहे थॉमस पार्टे, लिएंड्रो ट्रॉसार्ड और डेविड राया। पार्टे और ट्रॉसार्ड ने जहां एस्टन विला के खिलाफ एक-एक शानदार गोल किए तो वहीं गोलकीपर डेविड राया ने फूर्ती के साथ एस्टन विला के कई आक्रमण को डिफेंड कर गोल होने से बचाया। जीत के आर्सेनल ने ग्राउंड में ही खूब जश्न मनाया।

 

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts