यूरो कप 2024 टूर्नामेंट में फ्रांस और ऑस्ट्रिया के बीच पहला मुकाबला हुआ। इसमें फ्रांस के कप्तान किलियन म्बाप्पे की नाक टूट गई। हालांकि इसके बाद भी फ्रांस ने ऑस्ट्रिया को 1-0 से हरा दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क। यूरो कप 2024 फुटबॉल टूर्नामेंट में फ्रांस और ऑस्ट्रिया के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। ऑस्ट्रिया के खिलाफ अपने पहले मुकाबले के दौरान फ्रांस के कप्तान किलियन म्बाप्पे की नाक में गंभीर चोट लग गई। ऐसे में चोट के कारण किलियन का अगले मुकाबले में खेलना संदिग्ध है। वहीं इसके बाद भी फ्रांस ने ऑस्ट्रिया को इस मैच में 1-0 से हराकर जीत दर्ज की।
फ्रांस के कप्तान किलियन एमबाप्पे चोटिल
यूरो 2024 में फ्रांस ने जीत के साथ आगाज किया है। फ्रांस ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रिया को 1-0 से हरा दिया है। लेकिन मैच में कप्तान किलियन एमबाप्पे की नाक में चोट लग जाने से फ्रांस की चिंता बढ़ गई है। फ्रांस के अगले मैचों में किलियन के खेलने की संभावना पर भी संदेह हो गया है। डॉक्टरों के मुताबिक नाक पर चोट गहरी लगी है। मुकाबले के बीच में ही किलियन को चोट लग गई थी जिस कारण वह मैदान से बाहर चले गए थे।
पढ़ें भारतीय फुटबॉल टीम के दिग्गज, पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया को भी जनता ने नकारा, 10 साल में छठवां चुनाव हारे
वोएबर ने अपने ही नेट में डाला गोल
मैच के दौरान हाफ टाइम से सात मिनट पहले वोएबर ने अपने ही नेट में गोल डाल दिया जिससे टूर्नामेंट जीतने के प्रमुख दावेदारों में से फ्रेंच को टफ कॉप्टीशन से गुजरना पड़ा। इससे पहले भी गोल करने के एक शानदार मौके को भुना नहीं सके थे। इस इतर बात करें तो सूत्रों के मुताबिक केविन डेन्सो के साथ फ्रांस के कप्तान किलियन की किसी बात को लेकर झड़प हुई थी जिस दौरान उनकी नाक टूटी थी।
कोच ने बताया चोट गहरी हुई तो आगे खेलने पर संशय
फ्रांस के कोच डिडियर डेसचैम्प्स ने बताया कि किलियन की नाक बुरी तरह चोटिल हुई है। नाक से खून बहने के साथ दर्द भी था। उनका स्वास्थ्य फिलहाल ठीक नहीं है। डॉक्टर्स की निगरानी में ट्रीटमेंट चल रहा है। उन्होंने कहा कि चोट कितनी गंभीर है इस बारे में कुछ कह नहीं सकते लेकिन उनकी नाक पर काला निशान हो गया है। फ्रांस के पास अटैक का अच्छा मौका था लेकिन बीच मैच में किलियन का चोटिल होने से मैच प्रभावित हुआ। फिर भी जीत के टूर्नामेंट में आगाज करना अच्छा है।