WWE चैंपियन रहे Bray Wyatt का हुआ निधन, 36 की उम्र में दिल ने दिया धोखा

WWE के पूर्व चैंपियन ब्रे व्याट की मौत (Bray Wyatt Death) हो गई है। वे सिर्फ 36 वर्ष के थे लेकिन हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया।

 

Bray Wyatt Death. WWE की दुनिया में विंडहम रोटुंगा के नाम से मशहूर ब्रे व्याट की मौत से उनके फैंस काफी दुखी हैं। मात्र 36 साल की उम्र में ब्रे व्याट को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। डब्ल्यूडब्ल्यूई के ऑफिसर पॉल ने सोशल मीडिया पर ब्रे व्याट के निधन की जानकारी शेयर की है।

पॉल लेवेस्क ने क्या पोस्ट किया

Latest Videos

ट्रिपल एच के नाम से पहचाने जाने वाले पॉल लेवेस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा कि डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंग का फोन आया और उन्होंने यह जानकारी दी कि विंडहम रोटुंगा अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्हें ब्रे के नाम से जाना जाता है। ब्रे व्याट का अप्रत्याशित रुप से जाना, पीड़दायक है। हमारी संवदेनाएं उनके परिवार के साथ हैं और हम चाहते हैं कि इस समय सभी लोग उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें।

 

 

कौन थे विंडहम रोटुंगा उर्फ ब्रे व्याट

ब्रे व्याट का असली नाम विंडहम रोटुंगा था और वे शारीरिक बीमारी की वजह से पिछले कई महीनों से डब्ल्यूडब्ल्यूई में दूर हो चुके थे। वे साल 2009 में डब्ल्यूडब्ल्यूई से जुड़े थे। बीच में 2021 और 2022 में वे डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ नहीं रहे। उन्हें एक साल के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई से रिहा कर दिया गया है। पिछले साल सितंबर में वे फिर से वापस लौटे और टीवी रेंटिंग को बढ़ावा देने में मदद मिली।

 

 

तीन बार के डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन

विंडहम रोटुंगा तीन बार के डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन रहे थे। वे दो बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी जीते थे। 2018 और 2019 के बीच उन्होंने ब्रेक लिया था और फिर द फीन्ड के नाम से वापस लौटे। उनके पिता का नाम माइक रोटुंगा था। उनके दादा ब्लैकजैक मुलिगन पेशेवर रेसलर थे। उसी पारिवारिक परंपरा का पालन करते हुए विंडहम भी रेसलिंग की दुनिया में उतरे थे।

यह भी पढ़ें

क्या होता है यो-यो टेस्ट, जिसमें विराट कोहली को मिला है 17.2 स्कोर, जानें पाकिस्तान के खिलाड़ियों का क्या है हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025