IPL: Gujarat Titans ने Mumbai Indians को 55 रनों से हराया, बैटिंग-बॉलिंग हर मामले में आगे रही हार्दिक पांड्या की टीम

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 55 रनों से हरा दिया। गुजरात टाइटंस ने 208 रनों का टारगेट दिया था। मुंबई इंडियंस 152 रन ही बना सकी।

अहमदाबाद। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मंगलवार को खेले गए आईपीएल के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 55 रनों से हरा दिया। बैटिंग-बॉलिंग हर मामले में हार्दिक पांड्या की टीम आगे रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 208 रनों का टारगेट दिया था। मुंबई इंडियंस 152 रन ही बना सकी।

कप्तान रोहित शर्मा के जल्द आउट होने से MI को मनचाही शुरुआत नहीं मिली। पावरप्ले के छह ओवर में टीम सिर्फ 29 बना सकी। हार्दिक पांड्या ने अपने दूसरे ओवर में रोहित शर्मा को आउट कर दिया। गेंद को ऑनसाइड की ओर खेलने की कोशिश में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया।

Latest Videos

21 गेंद खेलकर 13 रन बना सके ईशान किशन
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाजों के पावरप्ले में शानदार बॉलिंग की और बेहद कम रन दिए। इसके बाद स्टार लेग स्पिनर राशिद खान आए। उन्होंने पहले ओवर में काफी किफायती गेंदबाजी की। MI के बल्लेबाजों ने सातवें ओवर में 13 रन बनाए। राशिद ने ईशान किशन को आउट किया। वह 21 गेंद खेलकर सिर्फ 13 रन बना सके। राशिद ने आठवें ओवर में तिलक वर्मा को आउट कर दिया। उस वक्त MI का स्कोर तीन विकेट खोकर 45 रन था।

सूर्यकुमार यादव ने बनाए 23 रन
शुरुआती झटकों से मुंबई इंडियंस की टीम उबर नहीं पाई। कैमरन ग्रीन ने 26 गेंदों में 33 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों में 23 रन का योगदान दिया। नेहल वढेरा ने केवल 21 गेंदों में 40 रन बनाए। चार ओवरों में राशिद के 27 रन देकर दो विकेट लिए। अफगानिस्तानी स्पिनर नूर अहमद ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिए।

डेविड मिलर ने 22 गेंद खेल बनाए 46 रन
इससे पहले गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी की और छह विकेट खोकर 207 रन बनाए। डेविड मिलर ने 22 गेंदों में 46 रन और राहुल तेवतिया ने केवल 5 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए। अभिनव मनोहर ने 21 गेंद खेलकर 42 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल ने 34 गेंदों में 56 रन बनाए। MI के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। अर्जुन तेंदुलकर ने पहले ओवर में चार रन दिए थे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना