साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए पंकज सिंह, जानिए चुने जाने के बाद क्या बोले यूपी बीजेपी के विधायक

नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि भारत में साइकलिंग को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। यहां अभी खिलाड़ियों के लिए बहुत काम करना बाकी है।

Pankaj Singh elected unopposed President of CFI: साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का वार्षिक अधिवेशन और एजीएम उत्तराखंड के नैनीताल में संपन्न हुआ। सीएफआई के वार्षिक आमसभा में कार्यकारिणी का चुनाव भी संपन्न हुआ। यूपी बीजेपी के विधायक पंकज सिंह को सीएफआई का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि भारत में साइकलिंग को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। यहां अभी खिलाड़ियों के लिए बहुत काम करना बाकी है।

निर्विरोध निर्वाचन के बाद क्या बोले नवनिर्वाचित अध्यक्ष?

Latest Videos

नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने अपने निर्विरोध निर्वाचन पर सभी सदस्यों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के रूप में वह सुनिश्चित करेंगे कि न केवल साइकिल चालकों बल्कि भारत के खिलाड़ियों को भी सर्वोत्तम सुविधाएं मिले और जमीनी स्तर के कार्यक्रम पर ध्यान दिया जाएगा। बीजेपी विधायक ने कहा कि मुझे अपनी तरफ से और काम करना है। साइकिलिंग सबसे लोकप्रिय खेल है लेकिन हमें इसे एलीट लेवल तक विकसित करना होगा। हमें जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करना होगा जहां से हम सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा प्राप्त कर सकते हैं। हमें उनका ध्यानपूर्वक पोषण करना होगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत सकते हैं।

नैनीताल में वार्षिक आमसभा में नई कार्यकारिणी का हुआ चुनाव

साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की एनुअल जनरल मीटिंग और चुनाव रविवार को नैनीताल में संपन्न हुई। उत्तराखंड में आयोजित इस एजीएम में पंकज सिंह के अध्यक्ष चुने जाने के अलावा भी कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों का चुनाव हुआ। महासचिव पद पर मनिंदर पाल सिंह को लगातार दूसरी बार चुना गया। कोषाध्यक्ष पद पर केरल के सुदेश कुमार का निर्वाचन हुआ। यह कार्यकारणी

2023-2027 की अवधि के लिए है। चुनाव में सीएफआई से संबद्ध 26 राज्यों और बोर्डों ने एजीएम में भाग लिया। कार्यकारी परिषद में यूपी, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, गुजरात, केरल, तेलंगाना के दो-दो सदस्य चुने गए। जबकि चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, बिहार, तमिलनाडु, उड़ीसा, हिमाचल प्रदेश और अंडमान-निकोबार से एक-एक सदस्य निर्वाचित हुए।

एस.ओंकार सिंह रहे पर्यवेक्षक

एशियन साइकलिंग फेडरेशन के महासचिव एस. ओंकार सिंह ने एसीसी ऑब्जर्वर के रूप में रहे तो डीके सिंह आईओए के ऑब्जर्वर के तौर पर मौजूद रहे। चुनाव के बाद रिटर्निंग ऑफिसर न्यायमूर्ति आरके गौबा (सेवानिवृत्त) ने परिणाम घोषित किए।

यह भी पढ़ें:

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए फिर जंतर-मंतर पर जुटे पहलवान: WFI के अध्यक्ष पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh