सानिया मिर्जा से तलाक की खबरों के बीच शोएब मलिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- पहले की तरह ही प्यार शेयर कर रहे हैं...

Published : Apr 25, 2023, 10:25 AM IST
Shoaib Malik opens up about divorce rumors with Sania Mirza

सार

लंबे समय से पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के बीच रिश्ते में तकरार को लेकर खबरें चल रही है, इस पर क्रिकेटर ने अब जवाब दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेटर शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, लंबे समय से दोनों के बीच चल रही तलाक की अफवाहों पर अब क्रिकेटर ने चुप्पी तोड़ी है और बताया कि उनके बीच सब कुछ ठीक चल रहा है और वह अभी भी वैसा ही प्यार एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जब पाकिस्तानी क्रिकेटर से उनके रिश्ते को लेकर पूछा गया तो इस बार उन्होंने खुलकर जवाब दिया...

ईद पर सानिया के साथ थे शोएब मलिक

ईद के मौके पर सानिया मिर्जा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके साथ केवल उनका बेटा नजर आ रहा था। इसके बाद उनके फैंस को लगा कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा अब वाकई अलग हो गए हैं, लेकिन हाल ही में पाकिस्तान के जिओ न्यूज प्रोग्राम 'स्कोर' पर शोएब मलिक से जब पूछा गया कि क्या वह और सानिया अब एक दूसरे के साथ नहीं है? इस पर शोएब मलिक ने सीधा जवाब दिया और कहा कि सब जगह खबरें चल रही है कि हमारे बीच रिश्ते अच्छे नहीं है, लेकिन इसमें सच्चाई नहीं है। ईद के मौके पर भी हम साथ हैं और अभी भी हैं, लेकिन आईपीएल शो के कुछ कमिटमेंट्स है इस वजह से हम लोग अभी साथ में नहीं है।

बेटे और बीवी को मिस करते हैं शोएब

इतना ही नहीं शोएब मलिक ने आगे कहा कि वह अपनी वाइफ सानिया मिर्जा और बेटे इजहान मलिक मिर्जा को काफी मिस करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम पहले की तरह ही आपस में प्यार शेयर करते हैं और रही बात रिश्ते के खराब होने वाली खबरों की, तो हमने अपनी तरफ से कोई बयान नहीं दिया, क्योंकि ऐसा कुछ था ही नहीं और हम ऐसी खबरों को ज्यादा इंपोर्टेंस नहीं देते हैं।

2010 में हुई थी सानिया और शोएब की शादी

बता दें कि काफी गहमागहमी और विवादों के बीच भारतीय टेनिस सेंसेशन सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से 12 अप्रैल 2010 को शादी की थी। इसके बाद 2018 में उनके बेटा इजहान मलिक मिर्जा का जन्म हुआ। सानिया अपने परिवार के साथ दुबई में रहती हैं। बता दें कि सानिया मिर्जा ने हाल ही में टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने इसी साल फरवरी में WTA दुबई ड्यूटी फ्री चैंपियनशिप में अपना आखिरी मैच खेला था।

और पढ़ें- क्रिकेट छोड़ वाइफ के संग बैडमिंटन खेलते नजर आए किंग कोहली, वायरल हो रहा विरुष्का का शानदार वीडियो

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात से मुंबई फैशन शो तक, भारत दौरे में क्या-क्या करेंगे मेसी? जानें
देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल