Asian Para Games 2023: भारत के खिलाड़ी कर रहे सोने की बरसात, हनी ने 55.97 थ्रो कर जीता गोल्ड

हनी ने पुरुषों की भाला फेंक F37/38 स्पर्धा में 55.97 मीटर थ्रो कर देश के लिए 11वां गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले भाला फेंक में सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल जीता था।

 

हांग्जो। एशियन पारा गेम्स 2023 (Asian Para Games 2023) में बुधवार को भारतीय एथलीट सोने की बरसात कर रहे हैं। हनी ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता है। बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों का यह दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले भाला फेंक में सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल जीता था।

हनी ने पुरुषों की भाला फेंक F37/38 स्पर्धा में 55.97 मीटर थ्रो कर देश के लिए 11वां गोल्ड मेडल जीता। इसी इवेंट में 42.23 मीटर थ्रो कर बॉबी छठे स्थान पर रहे। श्रेयांश त्रिवेदी ने पुरुषों की 200 मीटर टी37 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।

Latest Videos

 

 

भारत ने जीते 41 पदक

बुधवार सुबह तक एशियाई पैरा खेलों में भारत ने 11 स्वर्ण, 12 रजत और 18 कांस्य सहित 41 पदक हासिल कर लिए हैं। सुमित अंतिल ने बुधवार को पदकों की शुरुआत की और गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद हनी ने पुरुषों की भाला फेंक F37/38 इवेंट में सोना जीता। श्रेयांश त्रिवेदी ने पुरुषों की 200 मीटर टी37 इवेंट में ब्रॉन्ज जीता। पुष्पेंद्र सिंह को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। महिला वर्ग 4 टेबल टेनिस स्पर्धा में भावना पटेल को चीन की गु जियाओदान से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। मिश्रित युगल बैडमिंटन में भारतीय जोड़ी प्रमोद भगत और मनीषा रामदास ने कांस्य पदक हासिल किया, जबकि पुरुषों की टी35 200 मीटर में नारायण ठाकुर ने कांस्य पदक जीता।

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk