हनी ने पुरुषों की भाला फेंक F37/38 स्पर्धा में 55.97 मीटर थ्रो कर देश के लिए 11वां गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले भाला फेंक में सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल जीता था।
हांग्जो। एशियन पारा गेम्स 2023 (Asian Para Games 2023) में बुधवार को भारतीय एथलीट सोने की बरसात कर रहे हैं। हनी ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता है। बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों का यह दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले भाला फेंक में सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल जीता था।
हनी ने पुरुषों की भाला फेंक F37/38 स्पर्धा में 55.97 मीटर थ्रो कर देश के लिए 11वां गोल्ड मेडल जीता। इसी इवेंट में 42.23 मीटर थ्रो कर बॉबी छठे स्थान पर रहे। श्रेयांश त्रिवेदी ने पुरुषों की 200 मीटर टी37 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।
भारत ने जीते 41 पदक
बुधवार सुबह तक एशियाई पैरा खेलों में भारत ने 11 स्वर्ण, 12 रजत और 18 कांस्य सहित 41 पदक हासिल कर लिए हैं। सुमित अंतिल ने बुधवार को पदकों की शुरुआत की और गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद हनी ने पुरुषों की भाला फेंक F37/38 इवेंट में सोना जीता। श्रेयांश त्रिवेदी ने पुरुषों की 200 मीटर टी37 इवेंट में ब्रॉन्ज जीता। पुष्पेंद्र सिंह को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। महिला वर्ग 4 टेबल टेनिस स्पर्धा में भावना पटेल को चीन की गु जियाओदान से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। मिश्रित युगल बैडमिंटन में भारतीय जोड़ी प्रमोद भगत और मनीषा रामदास ने कांस्य पदक हासिल किया, जबकि पुरुषों की टी35 200 मीटर में नारायण ठाकुर ने कांस्य पदक जीता।