रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2025 में हरमनप्रीत कौर के पास 25 करोड़ रुपए की नेटवर्थ है। उनकी कमाई का सबसे मुख्य जरिया बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (ग्रेड ए), WPL (MI से 1.8 करोड़ सैलरी) और कई ब्रांड एंडोर्समेंट हैं। वो प्यूमा, बूस्ट, एचडीएफसी लाइफ, सीएट टायर, टाटा सफारी आदि के लिए विज्ञापन करती हैं। यहां से वो काफी कमाई करती हैं।