हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?

Published : Dec 12, 2025, 05:57 PM IST

Harmanpreet Kaur vs PV Sindhu: टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर व कप्तान हरमनप्रीत कौर और बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु दोनों विश्व में फेमस हैं। खेल के मैदान पर दोनों ने अपना डंका बजाया है। हरमन और सिंधु बाहरी दुनिया में भी काफी चर्चित हैं।  

PREV
16
हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने खेल से पूरे विश्व क्रिकेट में देश का नाम रौशन किया है। टेस्ट, वनडे और टी20i में उनका प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा है। हाल ही में उन्होंने कप्तानी में भारत को पहला आईसीसी वनडे विश्व कप का खिताब दिलाया।

26
पीवी सिंधु

वहीं, बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु भी हरमन से कुछ कम नहीं हैं। सिंधु ने विश्व भर में अपनी खेल का परचम लहरा दिया है। देश और दुनिया के कोने-कोने में इस खिलाड़ी के फैंस भरे हुए हैं। दुनिया के अलग-अलग कोने में जाकर अपना देश का नाम रौशन किया है।

36
हरमनप्रीत की खूबसूरती

मैदान पर हरमनप्रीत कौर जितना कप्तानी और बल्लेबाजी से कहर ढाती हैं, उससे ज्यादा वो अपनी ख़ूबसूरती को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उनकी खूबसूरती, अंदाज और स्माइल लाखों फैंस को अपना दीवाना बना लेता है। देश और दुनिया में उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है।

46
सिंधु भी नहीं हैं कम

स्टाइल और अंदाज के मामले में बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु क्रिकेटर हरमनप्रित कौर से थोड़ी कम हो जाती हैं। उनकी काबिलियत और खेल के अंदाज में आगे लाखों फैंस दीवाने बने रहते हैं। मैदान से संन्यास लेने के बाद भी सानिया की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। उनकी स्टाइल के आगे हीरोइन मात खा जाती हैं।

56
हरमनप्रीत कौर की संपत्ति

रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2025 में हरमनप्रीत कौर के पास 25 करोड़ रुपए की नेटवर्थ है। उनकी कमाई का सबसे मुख्य जरिया बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (ग्रेड ए), WPL (MI से 1.8 करोड़ सैलरी) और कई ब्रांड एंडोर्समेंट हैं। वो प्यूमा, बूस्ट, एचडीएफसी लाइफ, सीएट टायर, टाटा सफारी आदि के लिए विज्ञापन करती हैं। यहां से वो काफी कमाई करती हैं।

66
पीवी सिंधु की संपत्ति

वहीं पीवी सिंधु की कुल संपत्ति देखें, तो रिपोर्ट के अनुसार उनकी 60 करोड़ रुपए (7.1 मिलियन डॉलर) नेटवर्थ है। हैदराबाद के फिल्म नगर में शानदार घर है। कमाई का मुख्य साधन ब्रांड एंडोर्समेंट, खेल और रियल एस्टेट है। वह बड़े-बड़े ब्रांड के लिए विज्ञापन करती हैं। लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है।

Read more Photos on

Recommended Stories