Hockey World Cup 2023: रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला, पेनाल्टी शूटऑउट में जर्मन टीम बेल्जियम को हराकर बनी वर्ल्ड चैंपियन

Published : Jan 29, 2023, 09:22 PM IST
germany hockey

सार

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में जर्मनी की टीम चैंपियन बन चुकी है। पूरे समय तक दोनों ही टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं लेकिन बाद में जब पेनाल्टी शूटआउट का मौका आया तो जर्मन टीम ने बाजी मार ली। जर्मनी की टीम तीसरी बार हॉकी वर्ल्ड कप की विजेता बनी है। 

Hockey World Cup 2023 Winner Germany. हॉकी विश्वकप के इतिहास में जर्मन टीम तीसरी बार विश्व चैंपियन बन गई है। ओडिशा में खेले गए हॉकी वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में जर्मन टीम ने पेनाल्टी शूटआउट के जरिए बेल्जियम को 5-4 से हरा दिया है। यह मुकाबला वाकई में फाइनल मैच की तरह रोमांचक रहा और जर्मनी की टीम ने अपनी आदत की तरह दूसरे हाफ में गजब की वापसी की। पहले हाफ में 1 गोल से पिछड़ने के बाद जर्मनी टीम ने पलटवार किया और खेल के लास्ट मिनट तक 3-3 की बराबरी कर ली। इसके बाद पेनाल्टी में भी टीम ने शानदार खेल दिखाया और विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

पहले हाफ में 1 गोल से पीछे रही जर्मनी
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला जर्मनी बनाम बेल्जियम की टीम के बीच खेला गया और बेल्जियम ने शानदार तरीके से गेम की शुरूआत की। यह पहला मौका है जब वर्ल्ड कप के फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। बेल्जियम की टीम को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला और उन्होंने गोल करने में कोई कोताही नहीं की। पहले क्वार्टर के गेम में बेल्जियम की टीम ने अटैक जारी रखा और दूसरा गोल भी दाग दिया। यानि जर्मनी की टीम 2 गोल से पीछे हो गई। इसके बाद जर्मनी की टीम को लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले और टीम सिर्फ 1 गोल ही कर पाई। यानि पहले हाफ के खेल खत्म होने तक बेल्जियम की टीम मुकाबले में 2-1 से आगे रही।

कैसा रहा पेनाल्टी शूटआउट

  • जर्मनी के अबेल ने पहला गोल किया मुकाबला 0-1
  • बेल्जियम के वेलेन ने गोल किया मैच 1-1
  • बेल्जियम के स्लूवर ने मिस किया मैच 1-1
  • जर्मनी के मुलर ने गोल किया मैच 2-1
  • बेल्जियम के कोसिंस ने गोल किया मैच 2-2
  • जर्मनी के फ्रिंज ने गोल किया मैच 3-2
  • बेल्जियम के मैट्स ने गोल किया 3-3
  • जर्मनी के वेलेन ने गोल किया मैच 4-3
  • बेल्जियम के वेगनेज ने गोल किया मैच 4-4
  • जर्मनी के प्रिंज ने गोल किया मैच 5-4

पेनाल्टी शूटआउट से हुआ चैंपियन का फैसला
तीसरे क्वार्टर के दौरान जर्मनी ने दूसरा गोल किया और दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर पहुंच गई। इसके बाद दोनों ही टीमों ने शानदार हॉकी का प्रदर्शन किया और बेल्जियम की टीम ने तीसरा गोल कर दिया। यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और जर्मन टीम ने गजब का पलटवार करते हुए तीसरा गोल दाग दिया। यानि मैच के चौथे क्वार्टर तक दोनों ही टीमें 3-3 की बराबरी पर रहीं।

यह भी पढ़ें

ICC Women's U19 T20 World Cup की चैंपियन बनी टीम इंडिया, जानें कौन हैं जीत की टॉप परफॉर्मर्स, विनिंग मोमेंट्स- PHOTOS

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात से मुंबई फैशन शो तक, भारत दौरे में क्या-क्या करेंगे मेसी? जानें
देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल