Hockey World Cup 2023: नीदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया, किया ब्रांज मेडल पर कब्जा

Published : Jan 29, 2023, 06:25 PM IST
australia vs netherland

सार

हॉकी वर्ल्ड के ब्रांज मेडल मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हरा दिया है। नीदरलैंड की टीम पहले हाफ तक नीदरलैंड से आगे रही लेकिन दूसरे हाफ में डच टीम ने पलटवार किया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

Hockey World Cup 2023. हॉकी वर्ल्ड के ब्रांज मेडल मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हरा दिया है। नीदरलैंड की टीम पहले हाफ तक नीदरलैंड से आगे रही लेकिन दूसरे हाफ में डच टीम ने पलटवार किया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। दूसरे हाफ में नीदरलैंड के कप्तान थियरी ब्रिंकमैन ने शानदार दो गोल किए ब्रांज मेडल पर कब्जा कर लिया।

पहले हाफ में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में ब्रांज मेडल के लिए ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में जेरेमी हायवर्ड अपना 200वां मैच खेलने उतरे जबकि उनके साथी खिलाड़ी जैक हार्वी 100 मैच में उतरे। मैच के पहले 10 मिनट में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे उन्होंने गोल में तब्दील कर दिया। जेरेमी हारवर्ड ने अपने 200वें मैच में 100वां गोल किया और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1-0 से बड़त बना ली। दूसरे क्वार्टर में नीदरलैंड की टीम को भी पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वे गोल नहीं कर पाए। दूसरे क्वार्टर में नीदरलैंड की टीम ने कई बेहतरीन प्रयास किए लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले हाफ तक 1-0 से आगे ही रही।

दूसरे हाफ में नीदरलैंड ने जीता मुकाबला
दूसरे हाफ का गेम शुरू होते ही नीदरलैंड की टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन जानसेन उस पर गोल नहीं कर पाए। इसके कुछ ही देर बाद फिर से डच टीम को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिस पर जानसेन ने गोल कर दिया और टीम को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया। इसके कुछ ही देर के बाद नीदरलैंड के कप्तान थियरी ब्रिंकमैन ने गोल किया और नीदरलैंड मुकाबले में 2-1 से आगे हो गई। कप्तान ने कुछ ही मिनटों के बाद फिर से स्ट्राइक किया और टीम को लीड को 3-1 तक पहुंचा दिया। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और नीदरलैंड की टीम ने मुकाबला 3-1 से जीत लिया। हॉकी विश्व कप का ब्रांज मेडल नीदरलैंड ने जीता।

यह भी पढ़ें

Winter Games Kashmir: पीएम मोदी ने मन की बात में कहा- ' विंटर गेम्स खेलो इंडिया मूवमेंट का अगला पड़ाव'

 

 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा