सार

इस साल के पहले मन की बात कार्यक्रम में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कश्मीर में स्नो क्रिकेट की बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि यह खेलो इंडिया मूवमेंट का एक्सटेंशन है।

 

Khelo India Movement. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के पहले मन की बात कार्यक्रम के दौरान कश्मीर में स्नो क्रिकेट, विंटर गेम्स के बारे में बात की। पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर में विंटर गेम्स का आयोजन खेलो इंडिया मूवमेंट का अगला पड़ाव है। रेडियो के मंथली कार्यक्रम के 97वें एडिशन में पीएम मोदी कहा कि जो भी विजिटर कश्मीर जाने का प्लान कर रहे हैं, वे इस इवेंट को जरूर अटेंड करें।

कश्मीर में विंटर गेम्स का आयोजन
कश्मीर के साइदाबाद में विंटर गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। इस बार के विंटर गेम की थीम स्नो क्रिकेट है। स्नो क्रिकेट बेहद एक्साइटिंग गेम है क्योंकि कश्मीर के युवा बर्फ में क्रिकेट खेलकर इसे और दिलचस्प बना देते हैं। इस इवेंट के जरिए कश्मीर के युवा क्रिकेटरों की भी खोज की जा रही है जो कि बाद में टीम इंडिया के लिए भी खेल सकते हैं। साथ ही यह खेलो इंडिया मूवमेंट का अगला पड़ाव भी है। कश्मीर के युवाओं में क्रिकेट के लिए जबरदस्त उत्साह है। पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर के कई युवा देश के लिए खेल रहे हैं। पीएम ने कहा कि आप कश्मीर घूमने का प्लान करते हैं तो विंटर गेम्स जरूर देखें जो आपकी ट्रिप को रोमांचक बना देगी।

जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक
जम्मू कश्मीर ने कुछ शानदार क्रिकेटर्स दिए हैं जिसमें जम्मू एक्सप्रेस के नाम से फेमस उमरान मलिक इस वक्त टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। इससे पहले भी आईपीएल के दौरान उमरान मलिक ने खूब प्रसिद्धि पाई और 14 मैच खेलकर 22 विकेट चटकाए। आईपीएल में उनका बेस्ट बॉलिंग फीगर 25 रन देकर 5 विकेट हासिल करना रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के कोर डेल स्टेन ने उमरान को बेहतरीन गेंदबाजी के टिप्स दिए हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई ब्रेट ली उमरान की स्पीड से प्रभावित हैं। उमरान मलिक 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।

यह भी पढ़ें

Australian Open 2023: बारबोरा क्रेजीकोवा-कटरीना सिनियाकोवा ने जीता वुमेंस डबल्स टाइटल, जापानी जोड़ी को हराया